पाली. कोविड-19 टीकाकरण 2.0 द्वितीय चरण का आगाज 1 मार्च को होने जा रहा है. इसको लेकर पाली में भी प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिए निर्देशों के अनुसार पाली में 60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के ऐसे व्यक्ति जिन्हें किसी भी तरह की गंभीर बीमारी नहीं है. उन सभी को टीके लगाए जाएंगे. इसको लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर अंशदीप ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पाली के सभी अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रथम चरण में राजस्थान में 85% का लक्ष्य हासिल किया है. इसमें पाली ने भी टीकाकरण को लेकर काफी प्रयास किए हैं.
पढ़ें: भारत में तंबाकू का अवैध व्यापार, हर साल 13 लाख से अधिक लोगों की मौत
जिला कलेक्टर अंशदीप ने सभी अधिकारियों से कहा कि इस टीकाकरण को लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए जाने चाहिए. साथ ही अन्य अधिकारियों को भी अलग-अलग माध्यमों से लोगों को टीकाकरण के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि इस टीके को लगाने से किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य पर प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने बताया कि फर्स्ट फेज में फ्रंट कर्मचारियों ने इस टीके को लगवाया है. उनके स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का फर्क नहीं पड़ा है.
इसके साथ ही उन्होंने कोविडशील्ड के प्रथम टीके को लगाने वाले सभी फ्रंट वॉरियर को दूसरा टीका भी लगवाने की अपील करने और जागरूक करने के लिए निर्देश दिए हैं. यह भी कहा कि इससे पाली अपने लक्ष्य को पूरी तरह से अर्जित कर पाएगा. उन्होंने कहा कि 1 मार्च से टीकाकरण का दूसरा चरण शूरू होगा, उससे पहले वह जिले का निरीक्षण भी करेंगे.