पाली. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र सीमा में आने वाले मस्तान बाबा के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद कार अनियंत्रित होकर एक ऑटो से टकराते हुए एक दीवार से टकरा गई. इस हादसे में ऑटो चालक भी घायल हो गया.
हादसे के बाद आसपास में मौजूद कुछ लोगों ने घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 12 बजे हैदर कॉलोनी निवासी फिरोज खान और उसकी पत्नी स्कूटी पर सवार होकर रागनियां मोहल्ला से हैदर कॉलोनी जा रहे थे. उनके साथ उनकी छोटी बच्ची भी थी.
पढे़ं- जयपुर: थानाधिकारी अरुण कुमार के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
मस्तान बाबा के पास एक तेज गति से आ रही कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में फिरोज और आसमां के साथ ऑटो चालक मुख्तियार रंगरेज भी घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद मुस्लिम समाज के सदर हकीम भाई और अमजद अली रंगरेज सहित मोहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुंच घायलों की मदद की. कार चालक उपचार के बाद वहां से चला गया. जबकि फिर उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे जोधपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने इस हादसे का कारण सड़क पर खड़े गोवंश के कारण होना बताया है.