ETV Bharat / state

सावन का चौथा सोमवार आज, श्रद्धालुओं ने की शिव की अराधना - श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

पाली में सावन का चौथा सोमवार शिवालयों में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सोमवार सुबह से ही सभी शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की प्रतिमाओं को सजाया गया. साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया गया.

श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक, Devotees do Jalabhishek on Shivling
श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 12:41 PM IST

पाली. शहर सहित जिलेभर में सावन का चौथा सोमवार होने के चलते शिवालयों में कई धार्मिक आयोजन हुए. सोमवार सुबह से ही सभी शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की प्रतिमाओं को सजाया गया. साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया गया.

श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

सावन का सोमवार होने के चलते सुबह से ही सभी शिवालयों के आगे भक्तों की भीड़ नजर आई. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते सभी मन्दिरों में उतनी भीड़ नहीं जुट सकी, जितनी आम सावन को रहती थी. लेकिन इन सभी के बीच भक्तों की श्रद्धा कम नजर नहीं आई. सभी श्रद्धालु अपने-अपने तरीकों से भगवान भोलेनाथ को मनाने में लगे रहे.

वहीं पाली शहर और जिले भर में कई बड़े शिवालयों पर कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन की नजर रही. जिसमें पाली शहर का सोमनाथ मंदिर, सादड़ी स्थित परशुराम महादेव मंदिर, सुमेरपुर स्थित कांबेश्वर महादेव सहित कई बड़े शिवालयों पर प्रशासन ने भक्तों का प्रवेश बंद रखा.

पढ़ेंः सावन का चौथा सोमवार , भक्तों के लिए है विशेष फलदायी

ऐसे में श्रद्धालु मंदिरों के बाहर से ही भगवान भोलेनाथ को वंदन कर अपने घरों में ही पूजा-अर्चना की. साथ ही कई लोगों ने अपने घरों में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का अभिषेक किया. सावन के सोमवार के अनुष्ठान किए. इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपनी सुविधानुसार मंदिरों और मोहल्लों में दान पुण्य भी किया. बता दें कि सावन का महीना भोलेनाथ को प्रिय होता है. ऐसे में सावन महीने के सोमवार को विधि-विधान के साथ उपवास करके महादेव को प्रसन्न किया जा सकता है. भगवान शिव की पूजा में शिवलिंग के जलाभिषेक का बड़ा ही महत्व होता है.

पाली. शहर सहित जिलेभर में सावन का चौथा सोमवार होने के चलते शिवालयों में कई धार्मिक आयोजन हुए. सोमवार सुबह से ही सभी शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की प्रतिमाओं को सजाया गया. साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया गया.

श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

सावन का सोमवार होने के चलते सुबह से ही सभी शिवालयों के आगे भक्तों की भीड़ नजर आई. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते सभी मन्दिरों में उतनी भीड़ नहीं जुट सकी, जितनी आम सावन को रहती थी. लेकिन इन सभी के बीच भक्तों की श्रद्धा कम नजर नहीं आई. सभी श्रद्धालु अपने-अपने तरीकों से भगवान भोलेनाथ को मनाने में लगे रहे.

वहीं पाली शहर और जिले भर में कई बड़े शिवालयों पर कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन की नजर रही. जिसमें पाली शहर का सोमनाथ मंदिर, सादड़ी स्थित परशुराम महादेव मंदिर, सुमेरपुर स्थित कांबेश्वर महादेव सहित कई बड़े शिवालयों पर प्रशासन ने भक्तों का प्रवेश बंद रखा.

पढ़ेंः सावन का चौथा सोमवार , भक्तों के लिए है विशेष फलदायी

ऐसे में श्रद्धालु मंदिरों के बाहर से ही भगवान भोलेनाथ को वंदन कर अपने घरों में ही पूजा-अर्चना की. साथ ही कई लोगों ने अपने घरों में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का अभिषेक किया. सावन के सोमवार के अनुष्ठान किए. इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपनी सुविधानुसार मंदिरों और मोहल्लों में दान पुण्य भी किया. बता दें कि सावन का महीना भोलेनाथ को प्रिय होता है. ऐसे में सावन महीने के सोमवार को विधि-विधान के साथ उपवास करके महादेव को प्रसन्न किया जा सकता है. भगवान शिव की पूजा में शिवलिंग के जलाभिषेक का बड़ा ही महत्व होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.