मारवाड़ जंक्शन (पाली). कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुहागिनों ने तीज माता की पूजा अर्चना कर व्रत खोला. सुहागिनों ने रात्रि में चांद देखने पर सत्तू का भोग अर्पण कर पति के दीर्घायु की कामना की. महिलाओं ने घरों और मंदिरों में तीज माता की पूजा कर कथा का श्रवण किया. हाथों में चूड़ा और पांव में पायल सिर पर लाल बिंदी चमकती रहने के साथ सभी पर कृपा बनाये रखने की कामना की.
यह भी पढ़ें- रनिंग डेस्टिनेशन के नाम से होगी कोटा की पहचान : ओम बिरला
महिलाओं ने सत्तू का प्रसाद ग्रहण कर व्रत खोला तीज नींव को सेंगाल सहित मोतीचूर के लड्डू वितरित किए गए. महिलाओं ने पेड़ पर झूला डालकर गीत गाए. इस अवसर पर कई महिलाएं उपस्थित थी.