ETV Bharat / state

मारवाड जंक्शन में महिलाओं ने मनाई सत्तु तीज...पति की लंबी उम्र की रखी कामना

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 12:48 PM IST

पाली के मारवाड़ जंक्शन में सत्तु तीज का उत्सव मनाया गया. महिलाओं ने व्रत रखकर अपने पति के दीर्घायु होने की कामना की.

Sattu Teej Utsav, Marwad Junction News, Pali News

मारवाड़ जंक्शन (पाली). कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुहागिनों ने तीज माता की पूजा अर्चना कर व्रत खोला. सुहागिनों ने रात्रि में चांद देखने पर सत्तू का भोग अर्पण कर पति के दीर्घायु की कामना की. महिलाओं ने घरों और मंदिरों में तीज माता की पूजा कर कथा का श्रवण किया. हाथों में चूड़ा और पांव में पायल सिर पर लाल बिंदी चमकती रहने के साथ सभी पर कृपा बनाये रखने की कामना की.

क्षेत्र में सत्तु तीज उत्सव मनाया गया

यह भी पढ़ें- रनिंग डेस्टिनेशन के नाम से होगी कोटा की पहचान : ओम बिरला

महिलाओं ने सत्तू का प्रसाद ग्रहण कर व्रत खोला तीज नींव को सेंगाल सहित मोतीचूर के लड्डू वितरित किए गए. महिलाओं ने पेड़ पर झूला डालकर गीत गाए. इस अवसर पर कई महिलाएं उपस्थित थी.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुहागिनों ने तीज माता की पूजा अर्चना कर व्रत खोला. सुहागिनों ने रात्रि में चांद देखने पर सत्तू का भोग अर्पण कर पति के दीर्घायु की कामना की. महिलाओं ने घरों और मंदिरों में तीज माता की पूजा कर कथा का श्रवण किया. हाथों में चूड़ा और पांव में पायल सिर पर लाल बिंदी चमकती रहने के साथ सभी पर कृपा बनाये रखने की कामना की.

क्षेत्र में सत्तु तीज उत्सव मनाया गया

यह भी पढ़ें- रनिंग डेस्टिनेशन के नाम से होगी कोटा की पहचान : ओम बिरला

महिलाओं ने सत्तू का प्रसाद ग्रहण कर व्रत खोला तीज नींव को सेंगाल सहित मोतीचूर के लड्डू वितरित किए गए. महिलाओं ने पेड़ पर झूला डालकर गीत गाए. इस अवसर पर कई महिलाएं उपस्थित थी.

Intro:मुकेश सोलंकी मारवाड़ जंक्शन
मारवाड जंक्शन

क्षेत्र में कजली तीज उत्साह पूर्वक मनाई

मारवाड जंक्शन

कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुहागिनों ने तीज माता की पूजा अर्चना कर व्रत खोला । सुहागिनों ने रात्रि में चांद देखने पर सत्तू का भोग अर्पण कर पति के दीर्घायु की कामना की महिलाओं ने घरों व मंदिरों में तीज माता का पूजा कर कथा का श्रवण किया पूजन के बाद घर आकर सास व पति के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया ओर अखंड सुहागन रहने का आशीर्वाद लिया,हाथों में चूड़ा ओर पांव में पायल सिर पर लाल बिंदी चमकती रहने के साथ सभी पर कृपा बनाये रखने की कामना की। महिलाओं ने सत्तू का प्रसाद ग्रहण कर व्रत खोला तीजा नींव को सेंगाल सहित मोतीचूर के लड्डू वितरित किए गए महिलाओं ने पेड़ पर झूला डालकर गीत गाते हुए झूला जुला।इस अवसर पर कई महिलाएं उपस्थित थी,Body:मुकेश सोलंकी
मारवाड़ जंक्शन
मुकेश सोलंकी मारवाड़ जंक्शन
मारवाड जंक्शन

क्षेत्र में कजली तीज उत्साह पूर्वक मनाई

मारवाड जंक्शन

कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुहागिनों ने तीज माता की पूजा अर्चना कर व्रत खोला । सुहागिनों ने रात्रि में चांद देखने पर सत्तू का भोग अर्पण कर पति के दीर्घायु की कामना की महिलाओं ने घरों व मंदिरों में तीज माता का पूजा कर कथा का श्रवण किया पूजन के बाद घर आकर सास व पति के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया ओर अखंड सुहागन रहने का आशीर्वाद लिया,हाथों में चूड़ा ओर पांव में पायल सिर पर लाल बिंदी चमकती रहने के साथ सभी पर कृपा बनाये रखने की कामना की। महिलाओं ने सत्तू का प्रसाद ग्रहण कर व्रत खोला तीजा नींव को सेंगाल सहित मोतीचूर के लड्डू वितरित किए गए महिलाओं ने पेड़ पर झूला डालकर गीत गाते हुए झूला जुला।इस अवसर पर कई महिलाएं उपस्थित थी,Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.