बाली (पाली). पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पाली जिले की देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान जारी है. सर्दी की वजह से शुरुआती रुझान धीमा रहा. सुबह 10 बजे तक 7.61 फीसदी मतदान ही हो पाया, लेकिन दोपहर बाद लोग घरों से बाहर निकले.
देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र में 24 सरपंच और 266 वार्ड पंचों के लिए 108 मतदान केन्द्रों पर मतदाता बारी-बारी से मतदान कर रहे हैं. देसूरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक बूथ 22 पर 12 , बूथ 23 पर 13, बूथ 24 पर 10, बूथ 25 पर 11, बूथ 26 पर 10, बूथ 27 पर 11, बूथ 28 पर 14 और बूथ 29 पर 13 फीसदी मतदान हो चुका था.
सुमेर ग्राम पंचायत के बूथ 97 में 11, बूथ 98 में 8 और बूथ 99 में 8 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि घाणेराव के बूथ 48 पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आयी. देसूरी के बूथ 29 पर दूल्हा मोहसिन अशरफी भी मतदान करने पहुंचा. सरपंच के लिए ईवीएम और पंच के लिए मत पत्र इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां एक लाख 73 हजार 152 मतदाता हैं. जिनमें सें 90 हजार 75 पुरूष व 83 हजार 72 महिला व 5 अन्य मतदाता हैं.
दिव्यांग और अन्य मतदाताओं की मदद के लिए बीएलओ, स्काउट छात्र-छात्रा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बूथों पर तैनात हैं. वहीं चुनाव पर्यवेक्षण में नियुक्त अधिकारी बार-बार बूथों का दौरा कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना होगी और देर रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
पढ़ें- पंचायत चुनाव- 2020: अपनों ने ही ठोकी अपनों के सामने चुनावी ताल, भाग्य का फैसला कल
सरपंच प्रत्याशी पर हमला
इधर, बड़ौद ग्राम पंचायत के सरपंच प्रत्याशी और पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह चारण पर विरोधियों ने हमला किया है. हमले में देवेन्द्र सिंह को मामूली चोटें पहुंची हैं. वे सुबह घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया. मंगलवार शाम को भी उन पर हमले का प्रयास किया गया था. बड़ौद में वर्तमान में देवेंद्रसिंह की पत्नी सरपंच हैं. घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई है. इस घटना के बावजूद बड़ौद में मतदाता उत्साह से मतदान कर रहे हैं. मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी हुई है.