ETV Bharat / state

गांवां री सरकार : देसूरी पंचायत समिति में धीमा मतदान, बड़ौद में सरपंच प्रत्याशी पर हमला - rajasthan panchayat election

पाली की देसूरी पंचायत समिति में पंच-सरपंच चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. बूथों के बाहर काफी भीड़ जमा है. सरपंच के लिए 172 प्रत्याशी मैदान में हैं. बड़ौद ग्राम पंचायत में सरपंच पद के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह चारण पर विरोधियों ने हमला कर दिया.

पाली न्यूज, pali latest news, Desuri Panchayat Samiti ,  देसूरी पंचायत समिति, चुनाव के लिए मतदान ,Voting for election
देसूरी पंचायत समिति में मतदान
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 3:02 PM IST

बाली (पाली). पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पाली जिले की देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान जारी है. सर्दी की वजह से शुरुआती रुझान धीमा रहा. सुबह 10 बजे तक 7.61 फीसदी मतदान ही हो पाया, लेकिन दोपहर बाद लोग घरों से बाहर निकले.

देसूरी पंचायत समिति में मतदान

देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र में 24 सरपंच और 266 वार्ड पंचों के लिए 108 मतदान केन्द्रों पर मतदाता बारी-बारी से मतदान कर रहे हैं. देसूरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक बूथ 22 पर 12 , बूथ 23 पर 13, बूथ 24 पर 10, बूथ 25 पर 11, बूथ 26 पर 10, बूथ 27 पर 11, बूथ 28 पर 14 और बूथ 29 पर 13 फीसदी मतदान हो चुका था.

सुमेर ग्राम पंचायत के बूथ 97 में 11, बूथ 98 में 8 और बूथ 99 में 8 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि घाणेराव के बूथ 48 पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आयी. देसूरी के बूथ 29 पर दूल्हा मोहसिन अशरफी भी मतदान करने पहुंचा. सरपंच के लिए ईवीएम और पंच के लिए मत पत्र इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां एक लाख 73 हजार 152 मतदाता हैं. जिनमें सें 90 हजार 75 पुरूष व 83 हजार 72 महिला व 5 अन्य मतदाता हैं.

दिव्यांग और अन्य मतदाताओं की मदद के लिए बीएलओ, स्काउट छात्र-छात्रा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बूथों पर तैनात हैं. वहीं चुनाव पर्यवेक्षण में नियुक्त अधिकारी बार-बार बूथों का दौरा कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना होगी और देर रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

पढ़ें- पंचायत चुनाव- 2020: अपनों ने ही ठोकी अपनों के सामने चुनावी ताल, भाग्य का फैसला कल

सरपंच प्रत्याशी पर हमला

इधर, बड़ौद ग्राम पंचायत के सरपंच प्रत्याशी और पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह चारण पर विरोधियों ने हमला किया है. हमले में देवेन्द्र सिंह को मामूली चोटें पहुंची हैं. वे सुबह घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया. मंगलवार शाम को भी उन पर हमले का प्रयास किया गया था. बड़ौद में वर्तमान में देवेंद्रसिंह की पत्नी सरपंच हैं. घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई है. इस घटना के बावजूद बड़ौद में मतदाता उत्साह से मतदान कर रहे हैं. मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी हुई है.

बाली (पाली). पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पाली जिले की देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान जारी है. सर्दी की वजह से शुरुआती रुझान धीमा रहा. सुबह 10 बजे तक 7.61 फीसदी मतदान ही हो पाया, लेकिन दोपहर बाद लोग घरों से बाहर निकले.

देसूरी पंचायत समिति में मतदान

देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र में 24 सरपंच और 266 वार्ड पंचों के लिए 108 मतदान केन्द्रों पर मतदाता बारी-बारी से मतदान कर रहे हैं. देसूरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक बूथ 22 पर 12 , बूथ 23 पर 13, बूथ 24 पर 10, बूथ 25 पर 11, बूथ 26 पर 10, बूथ 27 पर 11, बूथ 28 पर 14 और बूथ 29 पर 13 फीसदी मतदान हो चुका था.

सुमेर ग्राम पंचायत के बूथ 97 में 11, बूथ 98 में 8 और बूथ 99 में 8 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि घाणेराव के बूथ 48 पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आयी. देसूरी के बूथ 29 पर दूल्हा मोहसिन अशरफी भी मतदान करने पहुंचा. सरपंच के लिए ईवीएम और पंच के लिए मत पत्र इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां एक लाख 73 हजार 152 मतदाता हैं. जिनमें सें 90 हजार 75 पुरूष व 83 हजार 72 महिला व 5 अन्य मतदाता हैं.

दिव्यांग और अन्य मतदाताओं की मदद के लिए बीएलओ, स्काउट छात्र-छात्रा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बूथों पर तैनात हैं. वहीं चुनाव पर्यवेक्षण में नियुक्त अधिकारी बार-बार बूथों का दौरा कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना होगी और देर रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

पढ़ें- पंचायत चुनाव- 2020: अपनों ने ही ठोकी अपनों के सामने चुनावी ताल, भाग्य का फैसला कल

सरपंच प्रत्याशी पर हमला

इधर, बड़ौद ग्राम पंचायत के सरपंच प्रत्याशी और पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह चारण पर विरोधियों ने हमला किया है. हमले में देवेन्द्र सिंह को मामूली चोटें पहुंची हैं. वे सुबह घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया. मंगलवार शाम को भी उन पर हमले का प्रयास किया गया था. बड़ौद में वर्तमान में देवेंद्रसिंह की पत्नी सरपंच हैं. घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई है. इस घटना के बावजूद बड़ौद में मतदाता उत्साह से मतदान कर रहे हैं. मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी हुई है.

Intro:बाली(पाली)। पंचायत राज आम चुनाव के द्वितीय चरण में पाली जिले की देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच एवं वार्ड पंच के लिए बुधवार को मतदान हो रहा हैं। शुरुआती रुझान सर्दी की वजह से बहुत ही धीमा हैं। प्रातः 10 बजे तक 7.61 फीसदी मतदान ही हो पाया है। लेकिन दोपहर 1 बजे बाद यह रूझान बढ़ने की उम्मीद हैं। हालांकि बूथों के बाहर काफी भीड़ जमा हैं। इस बार 172 अभ्यर्थी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में है। इधर,बड़ौद ग्राम पंचायत में सरपंच पद के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह चारण पर विरोधियों ने हमला बोल दिया।
Body:देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र में 24 सरपंच एवं 266 वार्ड पंचों के लिए 108 मतदान केन्द्रों पर मतदाता बारी-बारी से अपना मतदान कर रहे हैं। देसूरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रातः 10 बजे तक बूथ 22 पर 12 ,बूथ 23 पर 13,बूथ 24 पर 10,बूथ 25 पर 11,बूथ 26 पर 10,बूथ 27 पर 11,बूथ 28 पर 14 व बूथ 29 पर 13 फीसदी मतदान हो चुका था। तकरीबन हर बूथ पर सुबह-सुबह मतदान का यही रूझान हैं। सुमेर ग्राम पंचायत के बूथ 97 में 11, बूथ 98 में 8 व बूथ 99 में 8 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि घाणेराव के बूथ 48 पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आयी। देसूरी के बूथ 29 पर दूल्हा मोहसिन अशरफी भी मतदान करने पहुंचा। सरपंच के लिए ईवीएम व पंच के लिए मत पत्र इस्तेमाल किया जा रहा हैं।
यहां एक लाख 73 हजार 152 मतदाता है जिनमें सें 90 हजार 75 पुरूष व 83 हजार 72 महिला व 5 अन्य मतदाता है। दिव्यांग व अन्य मतदाताओं की मदद के लिए बीएलओ,स्काउट छात्र-छात्रा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बूथों पर तैनात हैं। वहीं चुनाव पर्यवेक्षण में नियुक्त अधिकारी बार-बार बूथों का दौरा कर स्थित पर नजर बनाए हुए हैं। मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना होगी और देर रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
Conclusion:इधर,बड़ौद ग्राम पंचायत के सरपंच प्रत्याशी पूर्व सरपंच देवेंद्रसिंह चारण पर विरोधियों ने हमला किया है।हमले में देवेन्द्रसिंह को मामूली चोंटे पहुंची हैं। वे
सुबह घर-घर मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे थे। तभी उन पर हमला कर दिया। मंगलवार शाम को भी उन पर हमले का प्रयास किया गया था। बड़ौद में वर्तमान में देवेंद्रसिंह की पत्नी सरपंच हैं। घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई हैं। इस घटना के बावजूद बड़ौद में मतदाता उत्साह से मतदान कर रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी हुई हैं।

बाइट: देवेंद्रसिंह चारण,सरपंच प्रत्याशी,बड़ौद

बाली से ईटीवी भारत के लिए प्रमोदपाल सिंह


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.