पाली. प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट का जन्मदिन सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाली जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर धूमधाम से मनाया. इसके तहत पाली जिला मुख्यालय पर बांगड़ अस्पताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इस दौरान पाली जिले से कई कांग्रेस कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर पहुंचे. यह पूरा कार्यक्रम पाली के पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष चुनीलाल चाडवास के अध्यक्षता में हुआ. इस कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने भी शिरकत की. इन सभी के बीच कार्यक्रम से गहलोत गुट से जुड़े सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाकर रखी.
प्रदेश में पिछले महीने जिस प्रकार से कांग्रेस का अंतर कलर बाहर नजर आने के बाद सियासत में हुए उठापटक का असर अभी भी पाली कांग्रेस के बीच देखने को मिला. जहां पायलट गुट से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर पायलट के जन्मदिन को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया. वहीं जिले के कई कद्दावर कांग्रेसी नेता और गहलोत गुट से जुड़े नेता इस किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लिया.
पढ़ें: जन्मदिन पर सचिन पायलट अपने समर्थकों से सोशल मीडिया पर होंगे रूबरू, ये है बड़ा कारण
पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास ने बताया कि पायलट अब किसी भी पद पर नहीं हैं, वह एक साधारण विधायक हैं. लेकिन उनकी लोकप्रियता के चलते पूरे राजस्थान में उनके जन्मदिन को धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पाली जिला मुख्यालय सहित पाली के सभी ग्रामीण खंडों में भी पायलट के जन्मदिन को लेकर रक्तदान का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही गरीबों में भोजन वितरण भी किया जा रहा है.