मारवाड़ जंक्शन (पाली). ग्रामीण हाथों में माला लिए स्वागत के लिए खड़े थे. हर किसी के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दे रही थी. पूरे गांव में उत्साह का माहौल था और हो भी क्यों ना? आखिरकार आजादी के बाद पहली बार गांव को रोडवेज बस की सौगात जो मिली है.
मामला पाली जिले के मारवाड़ क्षेत्र के गांव का है, जहां आजादी के 74 साल बाद पहली बार रोडवेज ने प्रवेश किया तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे. ग्रामीणों ने बस चालक और कंडक्टर का बैंड बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया. बस को मालाओं से सजाया गया और गांव में प्रवेश पर ग्रामीणों ने बस की पूजा अर्चना की. जानकारी के अनुसार, मारवाड़ जंक्शन में आजादी के बाद पहली बार दर्जनों गांव रोडवेज बस सेवा से जुड़े हैं. इन गांवो में पहली बार रोडवेज बस आई तो ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया.
बता दें कि सरपंच के सहयोग से ग्रामीणों ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को ज्ञापन सौंप कर पाली से देसूरी वाया भीमालिया-खिंवाड़ा होकर बस संचालन की मांग की थी. इस पर विभाग ने पाली से देसूरी तक बस सेवा शुरू की. भाजपा नेता नरेश ओझा ने उड़ीसा के राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव व मंत्री खाचरियावास व विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. ग्रामीणों ने रोडवेज बस के कंडक्टर कानाराम व ड्राइवर सोहनलाल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बंद होगा लोक परिवहन बसों का संचालन ! सामने आई बड़ी वजह
यह बस देसूरी से सुबह 7 बजे रवाना होगी, जो सुमेर, बागोल, पनोता होते हुए 9 बजे खिंवाड़ा, 10 बजे भिमालिया से होते हुए धामली, खेरवा से 11 बजे पाली पहुंचेगी. इसके बाद पाली से दोपहर 3 बजे रवाना होगी, जो खेरवा होकर 4.15 बजे भिमालिया, 5 बजे खिंवाड़ा व शाम 7 बजे तक देसूरी पहुंचेगी. इस दौरान सरपंच घीसी देवी, उपसरपंच सोहनलाल, गोपाल सिंह, पूर्व सरपंच डायाराम हंस, पूर्व सरपंच मदन खत्री, समाजसेवी रतनलाल, इंद्र सिंह, दिनेश प्रजापत, पिंटू सिंह, सोनाराम मीणा, उदाराम मेघवाल, सीताराम मालवीय, गणपतलाल दमामी, तेजाराम समेत ग्रामीण मौजूद रहे.