पाली. राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर जाडन गांव के पास ओम आश्रम के निकट सोमवार देर रात (Road accident in Pali) ओवरटेक के दौरान ट्रेलर ने ट्रैवल्स बस को चीरते हुए निकल गया. इस हादसे में महिला सहित दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. जिस महिला की मौत हुई उसका 5 साल का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में करीब आधा दर्जन यात्री भी घायल हो गए.
हालांकि पूरी बस में 3 दर्जन से अधिक यात्री सवार थे लेकिन गनीमत रही कि बाकी यात्री सलामत हैं. बताया जा रहा है कि पवन ट्रेवल्स की बस सीकर से पाली होते हुए अहमदाबाद जा रही थी (accident on NH 162). तभी जाडन के निकट ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर से भीड़ गई. जिससे बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें-पाली एक्सिडेंट में मौत के आंकड़े को लेकर बनी रही गफलत, दो जिलों की सीमा बना कारण
हादसे के बाद शिवपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. टोल के एंबुलेंस से घायलों को बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. बस के अन्य यात्रियों को अन्य साधन से पुलिस ने रवाना किया. हादसे में नागोर की डीडवाना निवासी सरोज मिश्रा (42 वर्षीय) और बाबूलाल (पुत्र किशनाराम जांगिड़) की मौत हो गयी. महिला के पांच वर्षीय पुत्र कार्तिक का बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी है.