ETV Bharat / state

पाली के शहरी सीमा में जंगली जानवरों का खतरा, वन विभाग अलर्ट

पाली शहर के सरदार समंद मार्ग पर पिंजरापोल गौशाला के समीप किसानों को जानवर नजर आने लगे हैं. बता दें कि एक जानवर ने तो जंगल में चराई के लिए आए मवेशियों पर हमला बोल दिया. जिसमें से एक जानवर ने एक बकरी को गर्दन में दबोच कर उसको मार डाला.

pali latest news, पाली न्यूज, वन विभाग हुआ अलर्ट, जंगली जानवरों का खतरा, Forest department gets alert, threat of wild animals, पैंथर, panther
पाली के शहरी सीमा में जंगली जानवरों का खतरा बढ़ा
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 9:54 AM IST

पाली. शहर के सरदार समंद मार्ग पर पिंजरापोल गौशाला के समीप किसानों को जानवर नजर आए थे, जिसके बाद वन विभाग के रेस्क्यू टीम को उनका सुराग नहीं मिला. लेकिन कुछ समय बाद उस जानवर ने हाउसिंग बोर्ड साईं बाबा मंदिर के पिछे सुनसान जंगल में चराई के लिए आए मवेशियों पर हमला बोल दिया. इस दौरान पशुपालक ने किसी तरह से दौड़ कर अपनी जान बचाई.

पाली के शहरी सीमा में जंगली जानवरों का खतरा बढ़ा

मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी जवान सिंह दल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद किसानों से भी बात की. किसानों का कहना है कि हमला करने वाला जानवर धारीदार होने के साथ ही उसका मुहं गोल तथा बड़ा था. वहीं वन विभाग ने मौके से जानवर के पगमार्क के नमूने लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए विशेषज्ञों के पास भेजा गया है.

पाली डीएफओ गौरव गर्ग का कहना है कि जानवर संभवत जरख हो सकता है. उन्होंने सतर्कता बरतने और रात में अकेले घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. जानकारी के अनुसार रोहट में 6 दिन पहले पैंथर दिखने की आशंका के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया था. उसके बाद से ही वहां पर रेस्क्यू किया जा रहा है.

क्या है मामला...

दरअसल, सोमवार रात को पिंजरापोल के समीप एक किसान सेसाराम बावरी तथा उसकी पत्नी अलाव ताप रहे थे, तभी खेत में बड़ा जानवर नजर आया. उन्होंने बताया कि वह जानवर पैंथर ही था. अलाव में चारा डालकर आग को तेज करने के बाद जानवर वहां से भाग गया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा को सूचना मिलने पर उन्होंने डीएफओ को इस बारे में बताया था.

यह भी पढ़ें : सावधान! अगर आपके पास कॉल आए 'हेलो मैं बैक से बोल रहा हूं, आपका ATM कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है', उससे पहले जरूरी है ये खबर पढ़ लें

उसके बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी की अगुवाई में देर रात को ही रेस्क्यू शुरू किया गया. इसके बाद भी जानवर के बारे में पता नहीं चल पाया. वहीं मंगलवार को शैतान राम देवासी हाउसिंग बोर्ड साईं बाबा मंदिर के पिछ जंगल में अपना रेवड़ चढ़ाने के लिए गया था. मवेशियों के चरते वक्त एक जानवर वहां पहुंचा और एक बकरी को गर्दन पकड़ लिया.

इसे देखकर पशुपालक ने वहां से किसी तरह से दौड़ कर अपनी जान बचाई. इस बारे में जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर मिले जानवरों के नमूने लिए गए. डीएफओ गर्ग ने बताया शुरुवाती नजर में यह जानवर पैंथर नहीं होने की बात सामने आई है, फिर भी जानवर के पगमार्क विशेषज्ञों के पास जांच के लिए भेजे गए हैं.

पाली. शहर के सरदार समंद मार्ग पर पिंजरापोल गौशाला के समीप किसानों को जानवर नजर आए थे, जिसके बाद वन विभाग के रेस्क्यू टीम को उनका सुराग नहीं मिला. लेकिन कुछ समय बाद उस जानवर ने हाउसिंग बोर्ड साईं बाबा मंदिर के पिछे सुनसान जंगल में चराई के लिए आए मवेशियों पर हमला बोल दिया. इस दौरान पशुपालक ने किसी तरह से दौड़ कर अपनी जान बचाई.

पाली के शहरी सीमा में जंगली जानवरों का खतरा बढ़ा

मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी जवान सिंह दल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद किसानों से भी बात की. किसानों का कहना है कि हमला करने वाला जानवर धारीदार होने के साथ ही उसका मुहं गोल तथा बड़ा था. वहीं वन विभाग ने मौके से जानवर के पगमार्क के नमूने लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए विशेषज्ञों के पास भेजा गया है.

पाली डीएफओ गौरव गर्ग का कहना है कि जानवर संभवत जरख हो सकता है. उन्होंने सतर्कता बरतने और रात में अकेले घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. जानकारी के अनुसार रोहट में 6 दिन पहले पैंथर दिखने की आशंका के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया था. उसके बाद से ही वहां पर रेस्क्यू किया जा रहा है.

क्या है मामला...

दरअसल, सोमवार रात को पिंजरापोल के समीप एक किसान सेसाराम बावरी तथा उसकी पत्नी अलाव ताप रहे थे, तभी खेत में बड़ा जानवर नजर आया. उन्होंने बताया कि वह जानवर पैंथर ही था. अलाव में चारा डालकर आग को तेज करने के बाद जानवर वहां से भाग गया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा को सूचना मिलने पर उन्होंने डीएफओ को इस बारे में बताया था.

यह भी पढ़ें : सावधान! अगर आपके पास कॉल आए 'हेलो मैं बैक से बोल रहा हूं, आपका ATM कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है', उससे पहले जरूरी है ये खबर पढ़ लें

उसके बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी की अगुवाई में देर रात को ही रेस्क्यू शुरू किया गया. इसके बाद भी जानवर के बारे में पता नहीं चल पाया. वहीं मंगलवार को शैतान राम देवासी हाउसिंग बोर्ड साईं बाबा मंदिर के पिछ जंगल में अपना रेवड़ चढ़ाने के लिए गया था. मवेशियों के चरते वक्त एक जानवर वहां पहुंचा और एक बकरी को गर्दन पकड़ लिया.

इसे देखकर पशुपालक ने वहां से किसी तरह से दौड़ कर अपनी जान बचाई. इस बारे में जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर मिले जानवरों के नमूने लिए गए. डीएफओ गर्ग ने बताया शुरुवाती नजर में यह जानवर पैंथर नहीं होने की बात सामने आई है, फिर भी जानवर के पगमार्क विशेषज्ञों के पास जांच के लिए भेजे गए हैं.

Intro:पाली. पाली शहर के सरदार समंद मार्ग पर पिंजरापोल गौशाला के समीप किसानों को जानवर नजर आने के बाद वन विभाग के रेस्क्यू टीम को तो उसका सुराग नहीं मिल पाया। बल्कि उस जानवर ने हाउसिंग बोर्ड साईं बाबा मंदिर के पिछवाड़े सुनसान जंगल में चराई के लिए आए मवेशियों पर हमला बोल दिया। इस जानवर ने एक बकरी को गर्दन में दबोच कर उसको मार डाला। पशुपालक ने किसी तरह से दौड़ कर अपनी जान बचाई। दौड़ते वक्त उसके पैरों में कटीली झाड़ियां चुभ जाने से उसके पैर भी लहूलुहान हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी जवान सिंह दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद किसानों से भी बात की। किसानों का कहना है कि हमला करने वाला जानवर धारीदार होने के साथ ही उसका मुहं गोल तथा बड़ा था। शेर ने उसे मोबाइल में कहीं जानवर की तस्वीरें दिखाई। मगर वह पहचान नहीं कर पाया। वन विभाग ने मौके से जानवर के मार के नमूने लिए हैं इसको विशेषज्ञों के पास जांच के लिए आ गया है।


Body:पाली डीएफओ गौरव घर का कहना है कि जानवर संभवत जरख हो सकता है। उन्होंने सतर्कता बरतने तथा रात में अकेले घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। जानकारी के अनुसार रोहट में 6 दिन पहले पैंथर दिखने की आशंका के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया था। उसके बाद से ही वहां पर रेस्क्यू किया जा रहा है।

सोमवार रात को पिंजरापोल के समीप एक किसान सेसाराम बावरी तथा उसकी पत्नी अलाव जलाकर तापते वक्त खेत में बड़ा जानवर नजर आया। उनका कहना था कि वह जानवर पैंथर ही था। अलाव में चारा डालकर आग को तेज करने के बाद जानवर वहां से भाग गया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा को सूचना मिलने पर उन्होंने डीएफओ को इस बारे में बताया था। क्षेत्रीय वन अधिकारी की अगुवाई में देर रात को ही रेस्क्यू शुरू किया गया। इसके बाद भी जानवर के बारे में पता नहीं चल पाया। मंगलवार को शैतान राम देवासी हाउसिंग बोर्ड साईं बाबा मंदिर के पिछवाड़े जंगल में अपना रेवड़ चढ़ाने के लिए गया था। मवेशियों के चरते वक्त एक जानवर वहां पहुंचा तथा एक बकरी को गर्दन पकड़ लिया। इसे देखकर पशुपालक देवासी वहां से किसी तरह से दौड़ कर अपनी जान बचाई। इस बारे में जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर मिले जानवरों के नमूने लिए गए। डीएफओ गर्ग ने बताया शुरुवाती नजर में यह जानवर पैंथर नहीं होने की बात सामने आई है। फिर भी जानवर के पगमार्क विशेषज्ञों के पास जांच के लिए भेजे है।

समाचार में पाली डीएफओ गौरव गर्ग की बाईट है।


समाचार से जुड़े फ़ोटो मेल से भेजे है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.