पाली. प्रदेशभर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. वहीं पाली में जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मनाया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ. इसके बाद में जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने मार्च पास्ट की सलामी ली. मार्च पास्ट में पुलिस, एमबीसी, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट गाइड के जवानों ने हिस्सा लिया.
पढ़ें: डूंगरपुर : कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता सेनानियों सहित 67 लोगों का सम्मान
उसके बाद वीरांगनाओं का सम्मान करते हुए गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का रंगारंग आगाज किया गया. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र चौधरी ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर पाली की जनता को सुनाया. इसके साथ ही कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई़.