पाली. जिले में प्रतिदिन मौसम अपने अलग-अलग रूप दिखा रहा है. गुरुवार सुबह से ही पाली शीतलहर की चपेट में है. सर्दी के चलते लोग अपने घरों से बाहर भी निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. जो लोग बाहर निकले हैं वह सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. शीतलहर के कारण पाली में तापमान में भी खासी गिरावट आई है.
बुधवार रात के तापमान की बात करें तो पाली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक पानी में दिनभर इसी प्रकार से शीतलहर और बादलों का डेरा रहने वाला है. इसके कारण धूप भी लोगों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दे पा रही है.
पढ़ें- धौलपुर का मौसमः तापमान फिर शून्य के पास, कड़ाके की सर्दी ने बढ़ाई किसानों की चिंता
बता दें कि पाली में पिछले 5 दिनों से मौसम में कई बदलाव आए हैं. शुरुआती समय में पाली में मावठ के चलते सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू किया था. पिछले 5 दिनों से पाली जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. गुरुवार सुबह से पाली में शीतलहर का प्रकोप है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार रात अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिन और रात के तापमान की बात करें तो इसमें करीब 19 डिग्री सेल्सियस का अंतर आ रहा है. पाली में शीतलहर के कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं. शीतलहर के रुकते ही खेतों में खड़ी उनकी फसलों पर पाला गिरने की संभावनाएं काफी बढ़ गई है.