पाली. शहर में कई ऐसे लोग थे जो अपने घूमने का सही कारण नहीं बता पाए. ऐसे में पुलिस ने मंगलवार को 28 लोगों को अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में क्वॉरेंटाइन कर दिया है. उनकी रिपोर्ट आने तक उन्हें वहीं पर रखा जाएगा.
जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली थी. इस बैठक में पाली में लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्ती करने को लेकर चर्चा की गई थी.
पढ़ें- शादी में ज्यादा समय लगने पर एक लाख का जुर्माना, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
इस पर पुलिस प्रशासन को लापरवाह लोगों को पकड़कर क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए गए थे. इसी के तहत मंगलवार को पुलिस ने जिले भर में लापरवाह लोगों को सबक सिखाया. पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया है कि पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. जिससे कि लापरवाह लोगों को सबक मिलेगा और जिले में संक्रमण की चेन टूटेगी.