मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र में गत दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई गांवों के जनसंपर्क टूट चुका है. मारवाड़ जंक्शन और देवली मार्ग को एक साथ बांधने वाली सड़क की रपट टूट चुकी है. अब जंक्शन जाने के लिए लोगों को वाया राणावास होकर जाना पड़ रहा है. जो बहुत लंबा मार्ग पड़ता है.
हालांकि इस रपट का निर्माण मनरेगा के तहत कुछ महीने पहले ही लाखों रुपए की लागत से बनाई गई थी. लेकिन रपट कुछ ही महीनों बाद टूट कर बिखर गई. ऐसे में धनला, कोटडी, बासनी, कोलपुरा, मामावास, ईसाली, जांणुदा, मुकुंनपुरा सहित कई गांवों का संपर्क टूट चुका है. लेकिन बरसात के पहले मौसम में ही वह टूट कर बिखर गया, जिससे मारवाड़ जाने के लिए लोगों को दस किलोमीटर घूमकर मारवाड़ जंक्शन जाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- जलभराव से परेशान लोगों ने लगाया जाम, सुनवाई के लिए नहीं पहुंचा प्रशासन
लेकिन ज्यादातर लोग अपने रोजमर्रा कार्य पूरा करने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं. नदी में लगभग घुटने से लेकर कमर तक पानी भरा हुआ है. साथ ही कई बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं. इससे ग्रामीणों और राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.