ETV Bharat / state

पाली में भारी बारिश के चलते कई गांवों का संपर्क टूटा - पाली की खबर

मारवाड़ जंक्शन और देवली मार्ग को एक साथ बांधने वाली सड़क की रपट टूट चुकी है. जिले में काफी दिनों से भारी बारिश के कारण कई गावों का जनसंपर्क टूटा.

marwar junction way broken rapat, मारवाड़ जंक्शन और देवली मार्ग बाधित
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 10:39 AM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र में गत दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई गांवों के जनसंपर्क टूट चुका है. मारवाड़ जंक्शन और देवली मार्ग को एक साथ बांधने वाली सड़क की रपट टूट चुकी है. अब जंक्शन जाने के लिए लोगों को वाया राणावास होकर जाना पड़ रहा है. जो बहुत लंबा मार्ग पड़ता है.

मारवाड़ जंक्शन और देवली मार्ग को एक साथ बांधने वाली सड़क की रपट टूटी

हालांकि इस रपट का निर्माण मनरेगा के तहत कुछ महीने पहले ही लाखों रुपए की लागत से बनाई गई थी. लेकिन रपट कुछ ही महीनों बाद टूट कर बिखर गई. ऐसे में धनला, कोटडी, बासनी, कोलपुरा, मामावास, ईसाली, जांणुदा, मुकुंनपुरा सहित कई गांवों का संपर्क टूट चुका है. लेकिन बरसात के पहले मौसम में ही वह टूट कर बिखर गया, जिससे मारवाड़ जाने के लिए लोगों को दस किलोमीटर घूमकर मारवाड़ जंक्शन जाना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- जलभराव से परेशान लोगों ने लगाया जाम, सुनवाई के लिए नहीं पहुंचा प्रशासन

लेकिन ज्यादातर लोग अपने रोजमर्रा कार्य पूरा करने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं. नदी में लगभग घुटने से लेकर कमर तक पानी भरा हुआ है. साथ ही कई बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं. इससे ग्रामीणों और राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र में गत दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई गांवों के जनसंपर्क टूट चुका है. मारवाड़ जंक्शन और देवली मार्ग को एक साथ बांधने वाली सड़क की रपट टूट चुकी है. अब जंक्शन जाने के लिए लोगों को वाया राणावास होकर जाना पड़ रहा है. जो बहुत लंबा मार्ग पड़ता है.

मारवाड़ जंक्शन और देवली मार्ग को एक साथ बांधने वाली सड़क की रपट टूटी

हालांकि इस रपट का निर्माण मनरेगा के तहत कुछ महीने पहले ही लाखों रुपए की लागत से बनाई गई थी. लेकिन रपट कुछ ही महीनों बाद टूट कर बिखर गई. ऐसे में धनला, कोटडी, बासनी, कोलपुरा, मामावास, ईसाली, जांणुदा, मुकुंनपुरा सहित कई गांवों का संपर्क टूट चुका है. लेकिन बरसात के पहले मौसम में ही वह टूट कर बिखर गया, जिससे मारवाड़ जाने के लिए लोगों को दस किलोमीटर घूमकर मारवाड़ जंक्शन जाना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- जलभराव से परेशान लोगों ने लगाया जाम, सुनवाई के लिए नहीं पहुंचा प्रशासन

लेकिन ज्यादातर लोग अपने रोजमर्रा कार्य पूरा करने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं. नदी में लगभग घुटने से लेकर कमर तक पानी भरा हुआ है. साथ ही कई बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं. इससे ग्रामीणों और राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:Body:मारवाड़ जंक्शन
मुकेश सोलंकी

मारवाड़ जंक्शन: - क्षैत्र मैं गत दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई दर्जनों गांवों के जनसंपर्क टूट चुके है मारवाड़ जंक्शन और देवली मार्ग को एक साथ बांधने वाली सड़क की रपट टूट चुकी है। अब मारवाड़ जंक्शन जाने के लिए वाया राणावास होकर जाना पड़ रहा है जो बहुत लंबा पड़ रहा है हालांकि इस रपट का निर्माण नरेगा के तहत कुछ महीने पहले ही लाखों रुपए की लागत से बनाई गई थी लेकिन रपट कुछ ही महीनों बाद टूट कर बिखर गई । धनला कोटडी बासनी कोलपुरा मामावास ईसाली जांणुदा मुकुंनपुरा सहित दर्जनों गांवों का संपर्क टूट चुका है । लेकिन बरसात के पहले मौसम में ही वह टूट कर बिखर गया जिस से मारवाड़ जाने के लिए लोगों को 10 किलोमीटर घूमकर मारवाड़ जंक्शन जाना पड़ रहा है लेकिन ज्यादातर लोग अपने रोजमर्रा कार्य पूरा करने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर उस नदी को पार कर रहे हैं उस नदी में लगभग घुटने से लेकर कमर तक पानी भरा हुआ है साथ ही कई बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड रहा है ।।


बाईट
जी पी धनला
समाजसेवी
राहगीरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.