जैतारण (पाली). मगरा क्षेत्र के कोट किराणा गांव में पुलिस ने युवकों को बर्थडे पार्टी करने से रोका तो युवकों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया. युवक नशे की हालत में थे. जब पुलिस ने उत्पात मचा रहे युवकों को रोका तो युवक पुलिसकर्मी के साथ ही बदसलूकी करने लगे. जिसके बाद सेन्दड़ा पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और लॉकडाउन में जारी गाइडलाइन की अवहेलना करने पर दो मुकदमे दर्ज किए.
जीरो मोबिलिटी जोन
सेन्दड़ा थानाधिकारी प्रेमाराम बिश्नोई ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोट किराणा ग्राम पंचायत में एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया था. जिससे बाद गांव को सील कर जीरो मोबिलिटी जोन में शामिल कर दिया गया था, और गांव में पुलिसकर्मी मुस्तैद कर दिए गए थे. रात को शेर सिंह के मकान में शेर सिंह अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे. नशे में उत्पात करने और शोर-शराबे की आवाज सुनकर कांस्टेबल चौथाराम सहित अन्य कांस्टेबल शेर सिंह के मकान में पहुंचे. कांस्टेबल ने जीरो मोबिलिटी जोन और लॉकडाउन की गाइडलाइन का हवाला देते हुए सभी को अपने-अपने घर जाने का कहा.
पढ़ेंः पाली में 10 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 227
इससे नाराज होकर कोट किराणा निवासी शेर सिंह, हरि सिंह, आशु सिंह उर्फ नरेंद्र सिंह, लाल सिंह समेत आठ-दस लोगों ने कांस्टेबल के साथ अभद्र व्यवहार किया. कांस्टेबल ने इसकी सूचना पुलिस थाना सेंदड़ा में दी. जिसके बाद पुलिसकर्मी चौथाराम की रिपोर्ट पर शुक्रवार शाम पुलिस ने राजकार्य में बाधा और लॉकडाउन के गाइडलाइन की अवहेलना करने के दो मामले दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.