ETV Bharat / state

पालीः 6 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं पकड़े गए युवती के हत्यारे, पुलिस पर उठ रहे सवाल - pali murder case

पाली में बीते दिनों दिनदहाड़े एक युवती की हत्या कर दी गई. आज छह दिन हो गए, लेकिन हत्या किसने की, किसी को कोई सुराग नहीं मिल रहा है. सबूतों की तलाश में आईजी सचिन मित्तल ने घटनास्थल का दौरा किया. इस मर्डर केस में दिनों-दिन नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को पोस्टमार्टम के आधार पर शक है कि युवती के साथ दुष्कर्म भी हुआ है.

पाली युवती का हत्या का मामला, पाली लेटेस्ट न्यूज, पाली मर्डर केस, pali news, pali latest news, pali murder case, murder of a girl in pali
पाली युवती का हत्या का मामला, पाली लेटेस्ट न्यूज, पाली मर्डर केस, pali news, pali latest news, pali murder case, murder of a girl in pali
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:46 PM IST

बाली (पाली). बीते बुधवार को नारलाई-गुडा अखेराज के बीच चारागाह में एक युवती की हत्या हो गई थी. जिसका शव काफी तलाशने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस और परिजनों को मिला था. छह दिन हो जाने के बाद भी हत्या के आरोपियों का पता नहीं चल पाया है.

पाली में हुई युवती की हत्या का मामला

घटना का पर्दा फाश करने के लिए आईजी सचिन मित्तल दोपहर को देसूरी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. आईजी ने इस दौरान एसपी व एएसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली. आईजी मित्तल ने बताया कि यह ब्लाइंड मर्डर है और इस को खोलना हमारे लिए चैलेंज हैं, लेकिन हम इसका खुलासा जल्द ही करेंगे.

यह भी पढ़ें- पानीपत फिल्म विवाद पर बोले मंत्री हरीश चौधरी, कहा- ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं

पोस्टमार्टम ने बदली जांच की दिशा...

पाली में दुबारा हुए पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की जांच की दिशा केवल हत्या की जगह 'दुष्कर्म के बाद हत्या' की ओर हो गई हैं. मृतका के हाथ, पैर, गले व पीठ सहित शरीर पर धारदार हथियार से कई वार करने व दांतों से काटने की बात सामने आई है. युवती का साल भर पहले विवाह हुआ था, लेकिन छह माह से अपने पति से अलग पीहर में ही रह रही थी. घटना के वक्त वह चारागाह में भैंसे चरा रही थी. हमले के वक्त वह चिल्लाई, लेकिन इस दौरान निर्जन स्थल पर उसकी हत्या कर दी. उसका चचेरा भाई बचाने दौड़ा, लेकिन वह किसी को बचा नहीं पाया.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट...

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि-'प्रदेश में अन्याय की अति हो गई है, जंगलराज चरम पर है. बेटियां हैवानों की हवस के भेंट चढ़ रही है, हर तरफ बचाओ-बचाओ की चीखें गूंज रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार गहरी नींद सो रही है. देसूरी में हुआ यह निर्मम हत्याकांड व पुलिस का रवैया सुशासन के दावों पर करारा तमाचा है. इस ट्वीट के साथ ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा में तेजी लाई है.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में भाजपा में जिलाध्यक्ष के नामांकन के लिए घमासान...वर्तमान जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने भरे नामांकन

सरगरा समाज ने पुलिस-प्रशासन को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम...

इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए सरगरा समाज ने पुलिस-प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. समाज के लोगों ने पाली कलेक्ट्रेट में सीएम अशोक गहलोत के नाम एडीएम व एएसपी को ज्ञापन सौपकर आंदोलन की चेतावनी दी है.

बाली (पाली). बीते बुधवार को नारलाई-गुडा अखेराज के बीच चारागाह में एक युवती की हत्या हो गई थी. जिसका शव काफी तलाशने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस और परिजनों को मिला था. छह दिन हो जाने के बाद भी हत्या के आरोपियों का पता नहीं चल पाया है.

पाली में हुई युवती की हत्या का मामला

घटना का पर्दा फाश करने के लिए आईजी सचिन मित्तल दोपहर को देसूरी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. आईजी ने इस दौरान एसपी व एएसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली. आईजी मित्तल ने बताया कि यह ब्लाइंड मर्डर है और इस को खोलना हमारे लिए चैलेंज हैं, लेकिन हम इसका खुलासा जल्द ही करेंगे.

यह भी पढ़ें- पानीपत फिल्म विवाद पर बोले मंत्री हरीश चौधरी, कहा- ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं

पोस्टमार्टम ने बदली जांच की दिशा...

पाली में दुबारा हुए पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की जांच की दिशा केवल हत्या की जगह 'दुष्कर्म के बाद हत्या' की ओर हो गई हैं. मृतका के हाथ, पैर, गले व पीठ सहित शरीर पर धारदार हथियार से कई वार करने व दांतों से काटने की बात सामने आई है. युवती का साल भर पहले विवाह हुआ था, लेकिन छह माह से अपने पति से अलग पीहर में ही रह रही थी. घटना के वक्त वह चारागाह में भैंसे चरा रही थी. हमले के वक्त वह चिल्लाई, लेकिन इस दौरान निर्जन स्थल पर उसकी हत्या कर दी. उसका चचेरा भाई बचाने दौड़ा, लेकिन वह किसी को बचा नहीं पाया.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट...

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि-'प्रदेश में अन्याय की अति हो गई है, जंगलराज चरम पर है. बेटियां हैवानों की हवस के भेंट चढ़ रही है, हर तरफ बचाओ-बचाओ की चीखें गूंज रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार गहरी नींद सो रही है. देसूरी में हुआ यह निर्मम हत्याकांड व पुलिस का रवैया सुशासन के दावों पर करारा तमाचा है. इस ट्वीट के साथ ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा में तेजी लाई है.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में भाजपा में जिलाध्यक्ष के नामांकन के लिए घमासान...वर्तमान जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने भरे नामांकन

सरगरा समाज ने पुलिस-प्रशासन को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम...

इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए सरगरा समाज ने पुलिस-प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. समाज के लोगों ने पाली कलेक्ट्रेट में सीएम अशोक गहलोत के नाम एडीएम व एएसपी को ज्ञापन सौपकर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Intro:बाली(पाली)। पाली जिले के देसूरी थानांतर्गत नारलाई-गुडा अखेराज चारागाह में पिछले दिनों दिनदहाड़े हुई एक युवती की हत्या के मामले में आईजी सचिन मित्तल मंगलवार को देसूरी पहुंचे और घटनास्थल पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के ट्वीट करने के साथ ही इस मामले ने गम्भीरता पकड़ ली हैं। वहीं,सरगरा समाज ने 48 घण्टे में राजफाश न होने पर धरना-प्रदर्शन करने को चेताया हैं।
Body:बता दें कि पिछले बुधवार को नारलाई-गुडा अखेराज के बीच चारागाह में एक युवती की हत्या हो गई थी। जिसका शव काफी तलाशने के बाद गुरुवार प्रातः पुलिस और परिजनों को मिला था। लेकिन छठे दिन भी हत्या के आरोपियों का राजफाश न होने पर स्वयं आईजी सचिन मित्तल दोपहर को देसूरी पहुंचे। आईजी पहले चक सुजापुरा पहुंचे। जहां एक खेत पर युवती अपने पीहर में रहती थी। उन्होंने भैंस का बाड़ा देखा। बाद में वे चारागाह के भीतर पगडंडियों से पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी आनंद शर्मा व एएसपी बृजेश सोनी ने उन्हें वह स्थल दिखाया। जहां एक घुड़सवार को मोबाइल पड़ा मिला था। जो शव मिलने से कुछ कदम ही दूर था। उन्होंने विभिन्न पगडंडियों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने युवती के 'बचाओ-बचाओ' की आवाज लगाने पर उसकी आवाज पहुंचने की दूरी भी देखी। इसके लिए उन्होंने आवाज लगाकर उसका दायरा देखा। घटना वाले दिन युवती की पुकार सुनकर उसका चचेरा भाई लाठी लेकर दौड़ा आया था। लेकिन वह न तो युवती को देख पाया और न ही हमलावरों को।
आईजी ने इस दौरान एसपी व एएसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। मौका मुवायना के दौरान थानाधिकारी भंवरसिंह जाखड़ सहित जांच के लिए गठित टीम में शामिल अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।
बाद में वे देसूरी पुलिस थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अनुसंधान की प्रगति की जानकारी ली और और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने युवती के सगे भाई,चचेरे भाई सहित परिजनों से विस्तृत बात की व संदेह के दायरे में आए लोगों से पूछताछ भी की।
आईजी मित्तल ने बताया कि यह ब्लाइंड मर्डर है और इस को खोलना हमारे लिए चैलेंज हैं। लेकिन हम इसे खोल देंगे।

'पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट'

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि-'प्रदेश में अन्याय की अति हो गई है, जंगलराज चरम पर है। बेटियां हैवानों की हवस के भेंट चढ़ रही है, हर तरफ बचाओ-बचाओ की चीखें गूंज रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार गहरी नींद सो रही है। देसूरी में हुआ यह निर्मम हत्याकांड व पुलिस का रवैया सुशासन के दावों पर करारा तमाचा है। इस ट्वीट के साथ ही पुलिस इस मामले का राजफाश करने की दिशा में गंभीर हो गई हैं।

'पुनः पोस्टमार्टम ने बदली जांच की दिशा'

इधर,पाली में दुबारा हुए पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की जांच की दिशा केवल हत्या की जगह 'दुष्कर्म के बाद हत्या' की ओर हो गई हैं। मृतका के हाथ,पैर,गले व पीठ सहित शरीर पर धारदार हथियार से कई वार करने व दांतों से काटने की बात सामने आयी हैं। युवती का ससुराल ढालोप में था। साल भर पहले विवाह हुआ था। लेकिन छह माह से अपने पति से अलग पीहर में ही रह रही थी। घटना के वक्त वह चारागाह में भैंसे चरा रही थी। हमले के वक्त वह चिल्लाई। लेकिन इस दौरान निर्जन स्थल पर उसकी हत्या कर दी। उसका चचेरा भाई बचाने दौड़ा। लेकिन वह युवती सहित किसी को देख नही पाया।

Conclusion:'सरगरा समाज ने पुलिस-प्रशासन को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम'

वहीं,इस हत्याकांड का राजफाश करने के लिए सरगरा समाज ने पुलिस-प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया हैं। समाज के लोगों ने पाली कलेक्ट्रेट में सीएम अशोक गहलोत के नाम एडीएम व एएसपी को ज्ञापन सौपकर आंदोलन की चेतावनी दी हैं।

बाइट: सचिन मित्तल,आईजी,जोधपुर

(बाली से ईटीवी भारत के लिए प्रमोदपालसिंह की रिपोर्ट)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.