पाली. जिले में बढ़ रही दुपहिया वाहन चोरी के मामले को लेकर पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह का खुलासा किया गया है. पुलिस की ओर से चोर गिरोह का एक सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने आरोपी से चोरी की 9 बाइक भी बरामद की है. अब पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों और वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है. बताया जा रहा है कि जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ पहले भी पाली और जोधपुर के अलग अलग थानों में 10 चोरी के मामले दर्ज हैं.
जैतारण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निमाज रोड निवासी राजीव चौधरी ने मामला दर्ज कराया कि उसके भाई हीरालाल चौधरी के नाम से एक बाइक थी. जिसका उपयोग लेता था. 21 फरवरी की शाम को वो बस स्टैंड पर गाड़ी लॉक कर आया था और अज्ञात चोरों ने उसे चोरी कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए जोधपुर के बिलाड़ा थाना क्षेत्र के भोमिया निवासी विनोद पुत्र दला राम मेघवाल को गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ बाइक चोरी करने की घटनाओं को कबूल किया है.
पढ़ें- खाप पंचायत का दंश आठ माह से झेल रहा परिवार, इंसाफ के लिए दर दर भटक रहा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो पाली जोधपुर के अलग-अलग बस स्टैंड और आस-पास के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रेकी करते रहते हैं और मौका पाकर साथियों के साथ सुनसान पड़ी बाइकों को चोरी कर देते हैं. इन चोरी की बाइकों को वो उन्हें पौने दाम में बेच देते हैं और उससे आने वाले पैसे से नशा करते हैं.