ETV Bharat / state

पाली: नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

पाली की रास थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान वाहन चोर गिरोग का पर्दाफाश करते हुए एक जीप के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह जीप भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. वहीं पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद और बूंदी जिलों में वाहन चोरी की 10 वारदातों का स्वीकार किया है.

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:12 AM IST

Pali news, vehicle thieves arrested, Pali Police
नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया

जैतारण (पाली). रास थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान वाहन चोर गिरोग का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान जीप में सवार संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ शुरू की, तो बदमाश पुलिस से उलझने लगा. जिस पर पुलिस ने तीनों बदमाशों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस की सघन पूछताछ में आरोपी ने जीप चोरी करने का कबूला. यह जीप भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. फिलहाल तीनों आरोपियों को जीप के साथ रायला पुलिस को सौंपा गया है. वहीं पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद और बूंदी जिलों में वाहन चोरी की 10 वारदातों का स्वीकार किया है.

यह भी पढ़ें- हमारा कोई भी विधायक सचिन पायलट के खेमे में नहीं है- CPIM प्रवक्ता

रास थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार दुगस्तावा ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान बीती रात ढाई बजे बाबरा सरहद में ब्यावर की ओर से आ रही बिना नम्बर की जीप के बारे में पूछताछ की गई, तो जीप में सवार युवक पुलिस जाब्ता से उलझने लगा. जिस पर पुलिस ने अजमेर जिले के मसूदा थाना क्षेत्र के रूपाहेली निवासी सायरसिंह उर्फ मुकेश (23) पुत्र बाबुसिंह रावत, आनन्दपुर कालु थाना क्षेत्र के पिपाड़ा निवासी मुकेश चौहान (24) पुत्र नाथुराम बावरी, अजमेर जिले के मसूदा थाना क्षेत्र के देवपुरा निवासी टीकमसिंह उर्फ कुका (20) पुत्र छगनसिंह रावत को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: सीकर की राजनीति के गुरु-चेला, दोनों पहुंचे प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष पद पर

साथ ही बिना नम्बर की जीप को भी पुलिस ने जब्त कर ली. यह जीप भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. फिलहाल तीनों आरोपियों को जीप के साथ रायला पुलिस को सौंपा गया है. रास थानाप्रभारी दुगस्तावा ने बताया कि आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि घरों के बाहर खड़े रहने वाले ट्रैक्टर, कैम्पर जीप आदि की चोरी करने से पहले रात्रि में रैकी कर आने-जाने वाले रास्ते चिन्हित कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था.

इन वारदातों का स्वीकार किया

राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र से 6 माह पहले ट्रैक्टर चोरी, भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी, आसीन्द थाना क्षेत्र के हरीपुरा रोड से पांच माह पूर्व ट्रैक्टर चोरी, बूंदी से पांच माह पूर्व ट्रैक्टर चोरी, भीलवाड़ा जिले के आसीन्द से सामान से लदी बौलेरो कैम्पर, आसीन्द से ट्रैक्टर चोरी, भीलवाड़ा के शंभुगढ़ से ट्रैक्टर चोरी, रायला भीलवाड़ा से महिन्द्रा थार जीप चोरी, अजमेर जिले के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरी और भीलवाड़ा जिले के माण्डल रोड बिगोद से करीब पन्द्रह दिन पहले ट्रैक्टर चोरी की वारदातों का स्वीकार किया है. इसमें चोरी किए वाहनों को लेकर पांच मुकदमें तो विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज है.

जैतारण (पाली). रास थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान वाहन चोर गिरोग का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान जीप में सवार संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ शुरू की, तो बदमाश पुलिस से उलझने लगा. जिस पर पुलिस ने तीनों बदमाशों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस की सघन पूछताछ में आरोपी ने जीप चोरी करने का कबूला. यह जीप भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. फिलहाल तीनों आरोपियों को जीप के साथ रायला पुलिस को सौंपा गया है. वहीं पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद और बूंदी जिलों में वाहन चोरी की 10 वारदातों का स्वीकार किया है.

यह भी पढ़ें- हमारा कोई भी विधायक सचिन पायलट के खेमे में नहीं है- CPIM प्रवक्ता

रास थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार दुगस्तावा ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान बीती रात ढाई बजे बाबरा सरहद में ब्यावर की ओर से आ रही बिना नम्बर की जीप के बारे में पूछताछ की गई, तो जीप में सवार युवक पुलिस जाब्ता से उलझने लगा. जिस पर पुलिस ने अजमेर जिले के मसूदा थाना क्षेत्र के रूपाहेली निवासी सायरसिंह उर्फ मुकेश (23) पुत्र बाबुसिंह रावत, आनन्दपुर कालु थाना क्षेत्र के पिपाड़ा निवासी मुकेश चौहान (24) पुत्र नाथुराम बावरी, अजमेर जिले के मसूदा थाना क्षेत्र के देवपुरा निवासी टीकमसिंह उर्फ कुका (20) पुत्र छगनसिंह रावत को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: सीकर की राजनीति के गुरु-चेला, दोनों पहुंचे प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष पद पर

साथ ही बिना नम्बर की जीप को भी पुलिस ने जब्त कर ली. यह जीप भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. फिलहाल तीनों आरोपियों को जीप के साथ रायला पुलिस को सौंपा गया है. रास थानाप्रभारी दुगस्तावा ने बताया कि आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि घरों के बाहर खड़े रहने वाले ट्रैक्टर, कैम्पर जीप आदि की चोरी करने से पहले रात्रि में रैकी कर आने-जाने वाले रास्ते चिन्हित कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था.

इन वारदातों का स्वीकार किया

राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र से 6 माह पहले ट्रैक्टर चोरी, भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी, आसीन्द थाना क्षेत्र के हरीपुरा रोड से पांच माह पूर्व ट्रैक्टर चोरी, बूंदी से पांच माह पूर्व ट्रैक्टर चोरी, भीलवाड़ा जिले के आसीन्द से सामान से लदी बौलेरो कैम्पर, आसीन्द से ट्रैक्टर चोरी, भीलवाड़ा के शंभुगढ़ से ट्रैक्टर चोरी, रायला भीलवाड़ा से महिन्द्रा थार जीप चोरी, अजमेर जिले के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरी और भीलवाड़ा जिले के माण्डल रोड बिगोद से करीब पन्द्रह दिन पहले ट्रैक्टर चोरी की वारदातों का स्वीकार किया है. इसमें चोरी किए वाहनों को लेकर पांच मुकदमें तो विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.