ETV Bharat / state

पातालेश्वर महादेव मंदिर के पुजारियों को नियमों की पालना करने के लिए किया पाबंद - rajasthan news

जालोर के सेवाडा गांव में स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में जिले के तहसीलदार शंकरलाल मीणा पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर के पुजारियों से मिल कर सरकार की ओर से दी जा रही गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने मंदिर में भीड़ नहीं लगाने की भी बात कही.

राजस्थान न्यूज, jalore news
तहसीलदार ने पुजारियों से की भेंट
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 2:42 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा के निकटवर्ती सेवाडा गांव में प्राचीन धाम पातालेश्वर महादेव मंदिर स्थित है. जहां शुक्रवार को तहसीलदार शंकरलाल मीणा मंदिर के पुजारियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान मीणा ने उन्हें सरकार की ओर से दिए जा रहे कोविड-19 के नियमों की पालना के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पुजारियों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मास्क लगाकर रखने की बात कही. वहीं, मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आने वाले लोगों की भीड़ न लगे इसके लिए भी पाबंद किया.

इस दौरान तहसीलदार शंकर लाल मीणा ने पुजारियों को कहा कि‌ पूरे विश्व में इस समय कोरोना वायरस को लेकर पूरी गंभीरता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि इस वायरस के फैलने से रोकने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि धार्मिक स्थल में नागरिक एकत्रित न हों. सभी अपने घरों से ही पूजा आदि करें. इन स्थलों पर एक बार में धार्मिक स्थल के अंदर एक या दो आदमी जा सकते हैं. इसी प्रकार इस माह लगने वाले सभी प्रकार के धार्मिक मेले और उत्सव पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.

पढ़ें- जालोर: मृत्युभोज में शामिल 24 लोग CORONA पॉजिटिव

वहीं, तहसीलदार मीणा ने स्पष्ट किया कि इन कदमों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं है, बल्कि इस विश्वव्यापी महामारी को इसी स्तर पर रोकने के लिए सरकार की हिदायतों के अनुसार उठाया गया कदम है. उन्होंने कहा कि जब तक बहुत ज्यादा आवश्यक ना हो तब तक लोग एकत्रित ना हों. यह फैसला जनता के हित में लिया गया है. इसे स्वेच्छा से सभी नागरिक पूरी जिम्मेदारी के साथ लागू करें. इस अवसर पर पुजारियों ने भी कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करने की सहमति दी.

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा के निकटवर्ती सेवाडा गांव में प्राचीन धाम पातालेश्वर महादेव मंदिर स्थित है. जहां शुक्रवार को तहसीलदार शंकरलाल मीणा मंदिर के पुजारियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान मीणा ने उन्हें सरकार की ओर से दिए जा रहे कोविड-19 के नियमों की पालना के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पुजारियों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मास्क लगाकर रखने की बात कही. वहीं, मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आने वाले लोगों की भीड़ न लगे इसके लिए भी पाबंद किया.

इस दौरान तहसीलदार शंकर लाल मीणा ने पुजारियों को कहा कि‌ पूरे विश्व में इस समय कोरोना वायरस को लेकर पूरी गंभीरता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि इस वायरस के फैलने से रोकने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि धार्मिक स्थल में नागरिक एकत्रित न हों. सभी अपने घरों से ही पूजा आदि करें. इन स्थलों पर एक बार में धार्मिक स्थल के अंदर एक या दो आदमी जा सकते हैं. इसी प्रकार इस माह लगने वाले सभी प्रकार के धार्मिक मेले और उत्सव पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.

पढ़ें- जालोर: मृत्युभोज में शामिल 24 लोग CORONA पॉजिटिव

वहीं, तहसीलदार मीणा ने स्पष्ट किया कि इन कदमों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं है, बल्कि इस विश्वव्यापी महामारी को इसी स्तर पर रोकने के लिए सरकार की हिदायतों के अनुसार उठाया गया कदम है. उन्होंने कहा कि जब तक बहुत ज्यादा आवश्यक ना हो तब तक लोग एकत्रित ना हों. यह फैसला जनता के हित में लिया गया है. इसे स्वेच्छा से सभी नागरिक पूरी जिम्मेदारी के साथ लागू करें. इस अवसर पर पुजारियों ने भी कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करने की सहमति दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.