पाली. जिले में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को पुलिस लाइन स्थित श्रीराम पैवेलियन में सुबह शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया. आयोजन में पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी की तरफ से 264 शहीदों के नाम का पठन किया गया. जिसके बाद शहीद परेड की सलामी ली गई.
साथ ही परेड द्वारा बंदूक से राउंड फायर कर शहीदों को श्रंद्धाजलि भी दी गई. वहीं परेड का नेतृत्व पुलिस लाइन की आर आई सरोज बैरवा ने किया. जिसके बाद अंत में पुलिस अधीक्षक ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रंद्धाजलि दी. शहीद शहीद दिवस के उपलक्ष में पाली पुलिस लाइन में सुबह से ही कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो गई थी.
पुलिस लाइन में जवानों की ओर से शहीदों को मार्चपास्ट के साथ श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पाली के सभी पुलिस अधिकारी पुलिस लाइन में मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में सभी पुलिस अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प चक्र अर्पित किए.
इसके बाद पाली शहर के शहीद स्मारक पर भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम हुआ. जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ कई जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. इसी क्रम में जिले के अन्य हिस्सों में भी शहीद दिवस को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.