बाली (पाली). गुरुवार को घाणेराव-सादड़ी सड़क मार्ग पर लीलाबेन पशु चिकित्सालय के पास कार और बाइक के बीच टक्कर में दो युवक घायल हो गए. दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया, लेकिन घायलों ने रास्ते में दम तोड़ दिया. कोलीवाड़ा निवासी मेघवालों के संत 28 वर्षीय गोपाल पुत्र डुंगरदास और 22 वर्षीय मदन पुत्र ललित के रुप में दोनों की पहचान हुई है.
राहगीर देसूरी के भंवरलाल लुहार और घाणेराव के जितेंद्र खिंची ने इन घायलों को घाणेराव के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया. सूचना मिलने पर एएसआई मांगीलाल और कांस्टेबल किशनलाल भी पहुंच गए. चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर किया गया.
एम्बुलेंस चालक जितेंद्र सिंह ने बताया, कि सुमेरपुर ले जाते वक्त एक घायल गोपाल ने बोया के पास रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे घायल मदन की सुमेरपुर से पालनपुर रेफर करते वक्त देर रात सिरोही के पास मौत हो गई. जिसके बाद शवों को सुमेरपुर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है.
यह भी पढ़ें- सुमेरपुर के मुख्य बाजार में औचक कार्रवाई, प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की 50 फिरकियां जब्त
कार और बाइक में हुई भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी, कि बाइक में आग लग गई. जलती बाइक को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड बुलाई गई. जिसने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.