ETV Bharat / state

पाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रोडवेज बसों में महिलाओं से लूट करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार - रोडवेज बसों में महिलाओं से लूट करने वाले शातिर गिरफ्तार

27 जनवरी को बस में सफर कर महिला से लूट के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (pali bus loot culprits arrested). पूछताछ में पता चला है कि पूरा गैंग सक्रिय रूप से लूट के वारदात को अंजाम देता है. ये ज्यादातर अकेली सफर कर रही औरतें और महिलाए को निशाना बनाते हैंं.

pali bus loot culprits arrested
रोडवेज बसों में महिलाओं से लूट करने वाले शातिर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 7:06 PM IST

पाली. पुलिस ने 27 जनवरी को रोडवेज बस में सफर कर रही महिला के बैग से 45 तोला सोना-चांदी के जेवरात चुराने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है (pali bus loot culprits arrested). पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 500 किलोमीटर तक पीछा किया है. साथ ही हुलिया बदलकर मुखबिर के जरिए जानकारी हासिल करते हुए कार्रवाई की है.

पुलिस थाना सोजत ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 27 जनवरी को तुलसीदेवी पत्नी सुनील चण्डावल से रोडवेज बस में बैठकर अपने पीहर सोजतसिटी परिवार में शादी में जा रही थी. तभी उसके पास एक ब्राउन कलर का बैग था. बैग में करीब 45 तोला सोना-चांदी के जेवरात थे. इस महिला के पास खड़े 4-5 लोगों ने बैग को ऊपर रखने के लिए कहा. महिला ने मना किया तो आरोपियों ने बैग को जबरन ऊपर रख दिया. बाद में महिला ने जब बैग संभाला तो उसमें से जेवरात गायब मिले. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की.

पढ़ें-डेटिंग एप और मैट्रिमोनियल साइट पर आप भी करते हैं रोमांस तो यह खबर आपके लिए
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असलम उर्फ गुरुजी, इमरान उर्फ असरफ उर्फ काला, आनन्द कुमार उर्फ बिंदु, अलीम पुत्र मोहम्मद, विपीन कुमार पुत्र ओमकारसिंह, राजा पुत्र अनिस को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान व उत्तराखंड में चोरी की वारदात स्वीकार की है.

ऐसे देते थे वारदात को अंजामः आरोपी मेरठ यूपी, दिल्ली से चलकर अपना अस्थाई ठिकाना अजमेर में करते हैं. यहां से प्रतिदिन अलग अलग जगह जाने वाली सरकारी रोडवेज बसों में 06-07 के एक समूह में अलग अलग सीट पर बैठकर अकेली महिलाओं को चिह्नित करते हैं. बाद में महिला का ध्यान भंग करते हुए बैग, सुटकैस, अटेची से जेवरात व नकदी पार कर लेते थे. सामान चोरी करने के बाद सभी आरोपी कोई न कोई बहाना बनाकर बस से उतर जाते थे. अगर कभी पकड़े भी जाते तो साथी सदस्य लोगों को गुमराह करके साथी की मदद करते हैं और भीड़ से छुड़वा देते हैं.

पाली. पुलिस ने 27 जनवरी को रोडवेज बस में सफर कर रही महिला के बैग से 45 तोला सोना-चांदी के जेवरात चुराने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है (pali bus loot culprits arrested). पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 500 किलोमीटर तक पीछा किया है. साथ ही हुलिया बदलकर मुखबिर के जरिए जानकारी हासिल करते हुए कार्रवाई की है.

पुलिस थाना सोजत ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 27 जनवरी को तुलसीदेवी पत्नी सुनील चण्डावल से रोडवेज बस में बैठकर अपने पीहर सोजतसिटी परिवार में शादी में जा रही थी. तभी उसके पास एक ब्राउन कलर का बैग था. बैग में करीब 45 तोला सोना-चांदी के जेवरात थे. इस महिला के पास खड़े 4-5 लोगों ने बैग को ऊपर रखने के लिए कहा. महिला ने मना किया तो आरोपियों ने बैग को जबरन ऊपर रख दिया. बाद में महिला ने जब बैग संभाला तो उसमें से जेवरात गायब मिले. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की.

पढ़ें-डेटिंग एप और मैट्रिमोनियल साइट पर आप भी करते हैं रोमांस तो यह खबर आपके लिए
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असलम उर्फ गुरुजी, इमरान उर्फ असरफ उर्फ काला, आनन्द कुमार उर्फ बिंदु, अलीम पुत्र मोहम्मद, विपीन कुमार पुत्र ओमकारसिंह, राजा पुत्र अनिस को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान व उत्तराखंड में चोरी की वारदात स्वीकार की है.

ऐसे देते थे वारदात को अंजामः आरोपी मेरठ यूपी, दिल्ली से चलकर अपना अस्थाई ठिकाना अजमेर में करते हैं. यहां से प्रतिदिन अलग अलग जगह जाने वाली सरकारी रोडवेज बसों में 06-07 के एक समूह में अलग अलग सीट पर बैठकर अकेली महिलाओं को चिह्नित करते हैं. बाद में महिला का ध्यान भंग करते हुए बैग, सुटकैस, अटेची से जेवरात व नकदी पार कर लेते थे. सामान चोरी करने के बाद सभी आरोपी कोई न कोई बहाना बनाकर बस से उतर जाते थे. अगर कभी पकड़े भी जाते तो साथी सदस्य लोगों को गुमराह करके साथी की मदद करते हैं और भीड़ से छुड़वा देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.