पाली. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एक तरफ प्रशासन व भामाशाह लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से जिन आवश्यक सेवाओं को इस बंदी के दौरान छूट दी गई है. वो लोगों की इस मजबूरी का गलत फायदा उठाते भी नजर आ रहे हैं.
पाली पुलिस व रसद विभाग की ओर से बुधवार को एक कार्रवाई के दौरान ऐसा ही मामला सामने आया. जहां पुलिस व रसद विभाग ने गैस सिलेंडर से गैस चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. ये गिरोह प्रत्येक एजेंसी के माध्यम से लोगों के घरों तक गैस सिलेंडर पहुंचाते थे और एजेंसी से निकलने के बाद लोगों के घर जाने से पहले भरे हुए गैस सिलेंडर को खाली सिलेंडरों में खाली कर लोगों को चूना लगा रहे थे.
पढ़ें- जैसलमेर: अंबेडकर छात्रावास में क्वॉरेंटाइन से फरार 9 कोरोना संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज
बुधवार को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद में पाली ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस व रसद विभाग की ओर से नयागांव क्षेत्र में एक बाड़े पर दबिश दी गई. दबिश के दौरान वहां 3 ऑटो में भरे हुए गैस सिलेंडरों से गैस को खाली किया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं मौके से तीन लोडिंग टेंपो व 118 सिलेंडर बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा मौके से जब्त किए गए गैस सिलेंडरों में से 85 सिलेंडरों से 200 ग्राम से लेकर 3.5 किलो तक कम गैस पाई गई है.