ETV Bharat / state

पाली नगर परिषद की बजट बैठक.. विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

पाली नगर परिषद की बजट बैठक शनिवार को हुई. जिसमें विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस के पार्षदों ने वर्तमान बोर्ड पर उनके वार्डों में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाया है.

पाली न्यूज, Pali Municipal Council budget meeting
पाली नगर परिषद की बजट बैठक
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 4:59 PM IST

पाली. नगर परिषद की बजट बैठक 2020-21 शनिवार सुबह हंगामेदार रही. बैठक में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और वर्तमान बोर्ड पर वार्डों में विकास नहीं होने का आरोप लगाया. इस आरोप के साथ ही विपक्ष और पक्ष के पार्षद भी आपस में उलझते नजर आए.

पाली नगर परिषद की बजट बैठक

हंगामे के बीच नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी ने 351 करोड़ रुपए के बजट का ब्यौरा बोर्ड के सामने रखा. कई पार्षदों ने बैठक में नगर परिषद के आवक के साधन बढ़ाने की मांग को लेकर भी हंगामा किया. करीब 1 घंटे तक चली इस बैठक में 35 मिनट पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा होते रहे और उसके बाद सभापति ने अपना ब्यौरा पेश कर बैठक को विसर्जन किया. नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी की अध्यक्षता में शुरू हुई. इस बैठक में रेखा राकेश भाटी ने पाली शहर में जल स्वावलंबन अभियान, बिजली अनुदान, अमृत योजना, नवजीवन योजना, इंदिरा रसोई योजना, प्रधानमंत्री जन आवास योजना, अमानत वापसी, भवन ऋण, उद्यानों का विकास और सड़कों का विकास सहित कई मुद्दों पर अपना बजट बताया.

यह भी पढ़ें. पाली रेलवे स्टेशन से कम दूरी की 4 ट्रेनें शुरू

इस दौरान विपक्ष में बैठे कांग्रेस के पार्षदों ने वर्तमान बोर्ड पर उनके वार्डों में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस हंगामे में पाली शहर में चल रही पेयजल और सीवरेज कार्य के चलते लोगों को आ रही समस्या का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया. इस हंगामे के बीच नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी ने सभी वार्डों में निष्पक्ष तरीके से विकास कराने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने सभापति के रूप में कार्यभार संभाला है. तब से पाली शहर में निष्पक्ष तरीके से विकास कार्य हो रहा है.

पाली. नगर परिषद की बजट बैठक 2020-21 शनिवार सुबह हंगामेदार रही. बैठक में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और वर्तमान बोर्ड पर वार्डों में विकास नहीं होने का आरोप लगाया. इस आरोप के साथ ही विपक्ष और पक्ष के पार्षद भी आपस में उलझते नजर आए.

पाली नगर परिषद की बजट बैठक

हंगामे के बीच नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी ने 351 करोड़ रुपए के बजट का ब्यौरा बोर्ड के सामने रखा. कई पार्षदों ने बैठक में नगर परिषद के आवक के साधन बढ़ाने की मांग को लेकर भी हंगामा किया. करीब 1 घंटे तक चली इस बैठक में 35 मिनट पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा होते रहे और उसके बाद सभापति ने अपना ब्यौरा पेश कर बैठक को विसर्जन किया. नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी की अध्यक्षता में शुरू हुई. इस बैठक में रेखा राकेश भाटी ने पाली शहर में जल स्वावलंबन अभियान, बिजली अनुदान, अमृत योजना, नवजीवन योजना, इंदिरा रसोई योजना, प्रधानमंत्री जन आवास योजना, अमानत वापसी, भवन ऋण, उद्यानों का विकास और सड़कों का विकास सहित कई मुद्दों पर अपना बजट बताया.

यह भी पढ़ें. पाली रेलवे स्टेशन से कम दूरी की 4 ट्रेनें शुरू

इस दौरान विपक्ष में बैठे कांग्रेस के पार्षदों ने वर्तमान बोर्ड पर उनके वार्डों में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस हंगामे में पाली शहर में चल रही पेयजल और सीवरेज कार्य के चलते लोगों को आ रही समस्या का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया. इस हंगामे के बीच नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी ने सभी वार्डों में निष्पक्ष तरीके से विकास कराने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने सभापति के रूप में कार्यभार संभाला है. तब से पाली शहर में निष्पक्ष तरीके से विकास कार्य हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.