पाली. शहर में गणपति बप्पा को अपने घर विराजित करने के लिए लोग गाजे-बाजे के साथ उनकी प्रतिमाओं को अब अपने घरों तक ला रहे हैं. गणेश चतुर्थी को लेकर पाली शहर सहित जिलेभर में सोमवार को कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. सोमवार सुबह से ही पाली में गणेश मंदिर और अन्य शिवालयों पर श्रद्धालुओं का ताता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: पाली के मारवाड़ में कपास की खेती को लेकर किसान परेशान
वहीं शहर के सबसे बड़े गणेश मंदिर नागा बाबा की बगीची में सोमवार सुबह से ही धार्मिक आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया था. सुबह भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा अर्चना करने के बाद में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर को खोल दिया गया. साथ ही शाम को भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें राजस्थान के कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम को लेकर कहीं बड़े संत नागा बाबा की बगीची पहुंच चुके हैं.