पाली. पाली में बुधवार रात 12:00 बजे से गुरुवार सुबह 7:00 बजे तक की बारिश 276 एमएम दर्ज की गई है. पाली के पाली जिले के बीच सभी इलाकों में लगातार 12 घंटों से बारिश जारी है. वहीं इस बारिश के बाद पाली की 8 से ज्यादा नदियों में उफान आ गया है. वहीं कई बांधों में लगातार पानी की आवक जारी है. शहर की कई बस्तियों में बाढ़ के हालात पैदा हो चुके हैं.
लगातार हुई बारिश के कारण कई मोहल्लों का शहर से सम्पर्क टूट चुका है. वहीं इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अगले 3 दिनों तक अलर्ट घोषित कर दिया है. मौसम को देखते हुए सरकारी व निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दियो गये हैं. जिला कलेक्टर ने आपदा की स्थिति को देखते हुए जोधपुर से एसडीआरएफ टीम को बुलवा लिया है जो पाली के क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें बनाकर लोगों की राहत के लिए भेजी जा चुकीं हैं.
यह भी पढ़ें: छात्र संघ चुनाव से गंदा हो रहा शहर, युवा नेताओं ने किया नियम की अनदेखी
जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम में पाली शहर में 276 एमएम, बाली में 81mm, देसूरी में 121 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 122mm, सोजत में 174 एमएम, रायपुर में 80mm, जैतारण में 58mm, रोहट में 166 एमएम, सुमेरपुर में 72 एमएम, रानी में 173 एमएम बारिश दर्ज की गई है. कंट्रोल रूम ने सभी क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर रखा है और नागरिकों को पानी बहाव क्षेत्र में जाने से मना कर दिया गया है. वहीं पाली के हर उपखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर के लोगों को मदद पहुंचाना शुरू कर दिया गया है. पाली शहर की बात करें तो पाली शहर की कई निचली बस्तियों जैसे नया गांव, पठान कॉलोनी, सूर्या कॉलोनी में पानी घरों तक पहुंच चुका है. इस वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो चुके हैं. ऐसे में जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग थानों में सूचना देकर पाली के सभी अधिकारियों को राहत कार्यों में लगा दिया है.