पाली. कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला कलेक्टर अंशदीप ने शनिवार को पाली के सभी उपखंड अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने आगामी 15 मार्च तक टीकाकरण के दूसरे चरण का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही समस्या को लेकर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं.
उन्होंने कहा कि टीकाकरण सेंटर पर आने से पहले सभी वृद्धजनों के दस्तावेज की कार्रवाई पूरी हो जानी चाहिए, ताकि टीकाकरण सेंटर पर पहुंचने के बाद उन्हें किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीकाकरण से जो वृद्ध अभी तक बचे हुए हैं उन सभी को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए.
पढ़ें- पाली में 224 गांव को नहीं मिलेगा जवाई बांध से पीने का पानी
साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पाली में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां से वृद्ध को टीकाकरण सेंटर तक पहुंचने के लिए किसी भी प्रकार के संसाधन नहीं मिलते हैं. ऐसे में उन सभी के लिए प्रशासन की ओर से वाहन की व्यवस्था की जाए. टीकाकरण करवाने के बाद उन्हें फिर से उनके घर पर छोड़ा जाए. इधर, सभी चिकित्सा अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा है. ताकि 15 मार्च तक पाली टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कर ले.