पाली. निर्वाचन विभाग की ओर से सोमवार को मतदान जागरूकता के तहत कलेक्टर ऑफिस के सामने वोट मैराथन का आयोजन किय गया. जिसमें करीब दो हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया. यह मैराथन तीन किलोमीटर तक आयोजित कि गई. मैराथन से पहले कलेक्टर निवास के पास मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें निर्वाचन अधिकारी,पाली उपखंड अधिकारी सहित कई अधिकारियों ने 29 अप्रैल को आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की.
इस दौरान अधिकारियों ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान शुरू किए हैं. जिसके तहत जिले भर में नुक्कड़ नाटक,जागरूकता रैली और मतदान को लेकर कई तरह की प्रतियोगिताएं का आयोजन लगातार किया जा रहा है.इसी के साथ ही सोमवार को वोट मैराथन का आयोजन किया गया.
जिला कलेक्टर दिनेशचंद जैन ने बताया कि इस को लेकर जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है.इस बार 2336 मतदान केंद्रों पर आठ विधानसभा क्षेत्रों के 2141808 मतदाता वोट डालेंगे.