पाली. शहर के सोमनाथ मंदिर से लेकर जाकिर हुसैन मार्ग तक आपत्तिजनक पोस्टर को सड़क पर चिपकाने के मामले ने सोमवार को सामाजिक तूल पकड़ लिया. इस मामले को लेकर दोनों ही समुदाय की ओर से उग्र प्रदर्शन किया गया. समुदाय के लोगों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन करते हुए टायर जलाए. साथ ही जिला कलेक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें- शरारती तत्वों ने सड़कों पर चिपकाए आपत्तिजनक पोस्टर, पुलिस अलर्ट
पाली शहर में उपजे इस विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से पाली शहर और आसपास के थानों से जाप्ता पाली शहर बुलवा लिया गया है. साथ ही जगह-जगह फिक्स पैकेट तैनात किए गए हैं.
बता दें कि पाली शहर के सोमनाथ मंदिर से लेकर प्यारा चौक की सड़क पर आपत्तिजनक फोटो सड़कों पर चिपकाने की बात के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई का विरोध करते हुए सोमवार दोपहर को सैकड़ों की संख्या में एक समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग जाकिर हुसैन मार्ग पर इकट्ठा हुए.
वहीं, इस मामले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभान सिंह भाटी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंच गया. समाज के लोगों ने पोस्टर हवा में उछालते हुए उसका लगातार विरोध किया. काफी देर बाद मौके पर लोगों को शांत किया गया.
लोगों की इस भीड़ को इकट्ठा होते देख अधिकारियों की ओर से लोगों से अपने घरों में जाने की अपील भी की जा रही थी. लेकिन विरोध प्रदर्शन में लोग सोशल डिस्टेंस को पूरी तरह से भूल चुके थे. अधिकारियों की ओर से बार-बार कोरोना संक्रमण की बात भी कही जा रही थी, लेकिन कोई भी इस मुद्दे को सुनने को तैयार नहीं था.
पुलिस की ओर से सोमवार तड़के इस संबंध में सड़कों पर पोस्टर चिपकाने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. पाली शहर में बढ़ रहे इस विवाद को देखते हुए पुलिस ने पूरे पाली शहर में जाप्ता तैनात कर रखा है. शहर में त्योहारी सीजन में किसी भी प्रकार की कोई घटना ना हो इसको लेकर दोनों ही समुदाय के मौजूद लोगों से बैठक कर चर्चा भी की जा रही है.