पाली. जिले में तीसरे चरण में 3 पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. रविवार को रिटर्निंग अधिकारियों का दल संबंधित सभी ग्राम पंचायतों में पहुंच गया. सोमवार को इन सभी पर नामांकन प्रक्रिया होगी.
तीसरे चरण में जैतारण के 38 ग्राम पंचायत और 442 वार्ड हैं. मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के 48 ग्राम पंचायत और 514 वार्ड, सुमेरपुर पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायत और 350 वार्ड पर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया होगी.
जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने बताया, कि तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया के बाद सभी प्रत्याशियों को सिंबल उपलब्ध कराने के बाद रिटर्निग अधिकारियों की टीम फिर से पाली लौट आएगी. जिले में दूसरे चरण के चुनाव 22 जनवरी को होने जा रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार को सभी मतदान दल अपने-अपने क्षेत्रों में रवाना होंगे.
दूसरे चरण के चुनाव
दूसरे चरण में पाली के देसूरी, सोजत और पाली पंचायत समिति में आने वाली ग्राम पंचायतों पर चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने बताया, कि सभी मतदान दलों को मंगलवार को रवाना किया जाएगा और बुधवार को इन तीन पंचायत समितियों के सभी ग्राम पंचायतों पर सरपंच और वार्ड पंचों के लिए चुनाव होंगे. वहीं 23 जनवरी को उपसरपंच के लिए चुनाव करवाने के बाद सभी मतदान दल फिर से मुख्यालय लौट आएंगे.
पढ़ें- पाक मूल की भारतीय बहू नीता कंवर ने जीता सरपंच का चुनाव
दूसरा चरण : 3 पंचायत समिति के 86 सरपंच, 948 वार्ड पंच के चुनाव
- पाली पंचायत समिति में 24 सरपंच और 248 वार्ड पंच
- देसूरी पंचायत समिति में 24 सरपंच और 266 वार्ड पंच
- सोजत पंचायत समिति में 28 सरपंच और 434 वार्ड पंच
तीसरा चरण : 3 पंचायत समिति के 116 सरपंच, 1316 वार्ड पंच के चुनाव
- मा. जंक्शन पंचायत समिति में 48 सरपंच और 514 वार्ड पंच
- सुमेरपुर पंचायत समिति में 30 सरपंच और 350 वार्ड पंच
- जैतारण पंचायत समिति में 38 सरपंच और 452 वार्ड पंच