पाली. आगामी 16 नवंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर पाली शहर के राजनीतिक गलियारों में भी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शनिवार को पाली में 8 प्रत्याशियों ने अपने 11 नामांकन पत्र दाखिल किए. इनमें से तीन ने कांग्रेस से, भाजपा से 5 ने और निर्दलीय के रूप में तीन नामांकन भरे गए हैं.
बता दें कि आवेदन करने के दौरान सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. जहां पर अलग-अलग विभागों में बांटे गए अधिकारियों ने उनके नामांकन लिए. बताया जा रहा है कि वार्ड संख्या 2 से लवली शर्मा ने निर्दलीय, वार्ड संख्या 3 से ओमप्रकाश कुमावत ने कांग्रेस से, वार्ड संख्या पांच से सुखिया कवर ने भाजपा से 2, वार्ड संख्या 31 से राकेश भाटी में भाजपा से, वार्ड संख्या 32 से रेखा भाटी ने भाजपा से, वार्ड संख्या 34 से निर्मला शर्मा ने कांग्रेस से और निर्दलीय, वार्ड संख्या 51 से कुमकुम ने भाजपा और निर्दलीय के रूप में और वार्ड संख्या 56 से सुमन देवी ने कांग्रेस से अपना फॉर्म भरा है.
जानकारी के अनुसार अभी तक दोनों ही बड़ी पार्टियों ने पाली शहर के 56 वार्डों पर नामों की घोषणा नहीं की है. ऐसे में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपने नामांकन दाखिल नहीं कराया. लेकिन, दूसरे दिन कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और भाजपा के नाम पर एक अलग से डमी फॉर्म भर अपना नामांकन शुभ मुहूर्त में दाखिल करवाया. अभी भी दोनों ही पार्टियों के खेमों में अलग-अलग वार्डों के नामों को लेकर चर्चाएं और विरोध का दौर जारी है.
पढ़ें- पाली में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, इस बार लॉ कॉलेज में मतगणना
इस बीच रविवार देर रात दोनों ही पार्टियों की ओर से 65 वार्ड के नाम घोषणा करने के दावे किए जा रहे हैं. इन प्रत्याशियों के पास में रविवार के दिन की छुट्टी आने के बाद नामांकन भरने के लिए मात्र 2 दिन बचे हैं. ऐसे में पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता लगातार अपने पार्टी के आला पदाधिकारियों के घर पर दस्तक देते नजर आ रहे हैं.