ETV Bharat / state

पाली में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 918

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 3:03 PM IST

पाली में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 918 हो गई है. वहीं शुक्रवार को रिकवरी के बाद 39 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

pali news, corona positive, corona virus
पाली में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं

पाली. पाली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार सुबह जारी हुई रिपोर्ट में पाली में 9 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं शुक्रवार देर रात में जारी हुई रिपोर्ट में 25 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. पाली में लगातार बढ़ रहे इस आंकड़े को देखते हुए प्रशासन की ओर से कई क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज सामने आने पर उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. अब पाली में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 918 तक पहुंच चुका है.

पाली में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस

वहीं शुक्रवार को रिकवरी के बाद 39 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इनमें पाली शहर से 10, पाली ग्रामीण क्षेत्र में 3, रोहट, सोजत और रायपुर उपखण्ड क्षेत्र से एक-एक, सुमेरपुर में 14 और रानी उपखण्ड क्षेत्र में 9 व्यक्ति को रिकवरी के बाद छुट्टी दे दी गई है. जिले में अब तक कुल 711 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जिनमें से पाली शहर के 195, पाली ग्रामीण के 56, उपखण्ड रोहट के 56, सोजत के 73, देसूरी के 61, रायपुर के 26, जैतारण के 25, मारवाड़ जंक्शन के 27, बाली के 56, सुमेरपुर के 87 और उपखण्ड रानी के 49 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

जिले में शुक्रवार को 925 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से पाली शहर के 123, पाली ग्रामीण के 80, उपखण्ड रोहट के 69, सोजत के 20, देसूरी के 66, रायपुर के 76, जैतारण के 35, मारवाड जंक्शन के 57, बाली के 131, सुमेरपुर के 225 और उपखण्ड रानी के 43 व्यक्ति के सैम्पल लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- लेह में शहीद हुआ शेखावाटी का लाल, CM गहलोत का शहादत पर सलाम

अब तक जिले में कुल 24551 सैम्पल लिए जा चुके हैं और 22136 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 824 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 28, सोजत अस्पताल में 15 और विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 128 मरीज वर्तमान में भर्ती है. कुल लिए गए सैम्पल में से 17149 सैम्पल प्रवासियों के हैं. शुक्रवार को 1120 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. अब तक 545 प्रवासी नागरिक पॉजिटिव आए हैं.

पाली. पाली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार सुबह जारी हुई रिपोर्ट में पाली में 9 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं शुक्रवार देर रात में जारी हुई रिपोर्ट में 25 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. पाली में लगातार बढ़ रहे इस आंकड़े को देखते हुए प्रशासन की ओर से कई क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज सामने आने पर उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. अब पाली में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 918 तक पहुंच चुका है.

पाली में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस

वहीं शुक्रवार को रिकवरी के बाद 39 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इनमें पाली शहर से 10, पाली ग्रामीण क्षेत्र में 3, रोहट, सोजत और रायपुर उपखण्ड क्षेत्र से एक-एक, सुमेरपुर में 14 और रानी उपखण्ड क्षेत्र में 9 व्यक्ति को रिकवरी के बाद छुट्टी दे दी गई है. जिले में अब तक कुल 711 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जिनमें से पाली शहर के 195, पाली ग्रामीण के 56, उपखण्ड रोहट के 56, सोजत के 73, देसूरी के 61, रायपुर के 26, जैतारण के 25, मारवाड़ जंक्शन के 27, बाली के 56, सुमेरपुर के 87 और उपखण्ड रानी के 49 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

जिले में शुक्रवार को 925 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से पाली शहर के 123, पाली ग्रामीण के 80, उपखण्ड रोहट के 69, सोजत के 20, देसूरी के 66, रायपुर के 76, जैतारण के 35, मारवाड जंक्शन के 57, बाली के 131, सुमेरपुर के 225 और उपखण्ड रानी के 43 व्यक्ति के सैम्पल लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- लेह में शहीद हुआ शेखावाटी का लाल, CM गहलोत का शहादत पर सलाम

अब तक जिले में कुल 24551 सैम्पल लिए जा चुके हैं और 22136 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 824 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 28, सोजत अस्पताल में 15 और विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 128 मरीज वर्तमान में भर्ती है. कुल लिए गए सैम्पल में से 17149 सैम्पल प्रवासियों के हैं. शुक्रवार को 1120 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. अब तक 545 प्रवासी नागरिक पॉजिटिव आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.