बाली (पाली). देसूरी उपखंड स्थित मांडीगढ़ ग्राम पंचायत के अलसीपुरा में बुधवार रात को एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. इसकी सूचना मिलते ही सादड़ी सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुनमिया, डॉ.अविनाश चारण सहित मेडिकल टीम अलसीपुरा पहुंची और एम्बुलेंस से पॉजिटिव मरीज को सोनाणा जूनीधाम खेतलाजी स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया.
यह भी पढ़ें- कोरोना के दौरान रेगिस्तानी इलाकों में शुरू हुई पानी की किल्लत...इंसान ही नहीं जानवर भी प्यासे
बता दें कि 16 मई को यह कोरोना मरीज मुंबई से बस में कोसेलाव (तखतगढ़) पहुंचा था, जहां से एक टैक्सी में सवार होकर परिवार के तीन सदस्यों के साथ सादड़ी सीएचसी पहुंचा था. वहीं परिवार के तीन सदस्यों को सादड़ी के अम्बेडकर छात्रावास में क्वॉरेंटाइन किया गया है. इन तीनो का सैम्पल भी लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बस पॉलिटिक्स पर बोले सतीश पूनिया...प्रियंका गांधी को खुश करने में लगे हैं गहलोत...कांग्रेस मजदूरों के साथ कर रही मजाक
वहीं क्षेत्र में नए पॉजिटिव मामले सामने आने से क्षेत्र पॉजिटिव मरीजों की संखया 21 हो गई है. सोनाणा में आइसोलेट रखे गए 18 पॉजिटिव रोगियों के रिपीट टेस्ट में 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. क्षेत्र में सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए 2 मरीजों में से एक की नेगेटिव रिपोर्ट दो दिन पहले आ चुकी है. ये दोनों मरीज पाली में रखे गए हैं.