पाली. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है. जिसके तहत पाली में गरीब जनता तक संपूर्ण सामग्री पहुंच सके, इसको लेकर प्रशासन ने एक नई पहल की है. इस पहल के तहत आम जनता तक रसद सामग्री पहुंचाने की सबसे अहम भूमिका अब पाली के एनसीसी कैडेट निभाने वाले हैं.
इसको लेकर मंगलवार को पाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में 10 एनसीसी कैडेट को पाली शहर में भोजन सामग्री किट बांटने के लिए रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते इन सभी एनसीसी कैडेट को हमेशा पाली उपखंड अधिकारी कार्यालय में अपनी उपस्थिति देनी होगी. और वहां से मिले निर्देशन के अनुसार उन्हें रसद सामग्री का वितरण करना होगा. इसको लेकर पाली उपखंड अधिकारी रोहिताश सिंह इन सभी एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षण भी देंगे.
ये पढ़ें- SPECIAL: लॉकडाउन के चलते 500 बच्चे कर रहे ऊंटनी के दूध का इंतजार
एनसीसी अधिकारियों ने बताया कि कोरेना संक्रमण के चलते उन्हें प्रशासन की ओर से निर्देशन मिला है. पाली में आपदा प्रबंधन का कोर्स किए हुए 60 एनसीसी कैडेट है, जो अब प्रशासन के साथ अपनी भूमिका निभाएंगे. इन कैडेट्स को मंगलवार से पाली उपखंड अधिकारी ऑनलाइन कॉल सेंटर और सामग्री वितरण का प्रशिक्षण देंगे. इसके साथ ही जो महिला कैडेट भी अपने घर पर मार्क्स तैयार कर गरीब जनता में वितरित करेंगी. उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट की ओर से यह सभी कार्य लॉकडाउन खत्म होने तक लगातार किया जाएगा.