सुमेरपुर (पाली). बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने चाय की दुकान पर बैठे एक रेलवे एजेंट को गोली मार दी. आरोपियों ने बाइक से उतर कर पहले मृतक के पास बैठे अन्य लोगों को पिस्टल दिखाकर भगाया. इसके बाद एजेंट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और इंडस्ट्रियल एरिया से होते हुए फरार हो गए.
कांस्टेबल ने बदमाशों का किया पीछा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी के बाद बाली एएसपी बृजेश सोनी और डीएसपी मानसून जांगिड़ मौके पर पहुंचे. इसके बाद एसपी राहुल कोर्ट भी मौका मुआयना करने पहुंचे. आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में नाकाबंदी कराने के साथ ही पुलिस टीमों को लगाया गया है. घटना के बाद एक कांस्टेबल ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक वे काफी दूर निकल चुके थे.
चाय की थड़ी पर बैठा था एजेंट
पुलिस के बताया कि फालना में मोबाइल की दुकान के साथ ही टिकट बुकिंग का काम करने वाला कान सिंह राजपूत अपने साथियों के साथ चाय की थड़ी पर बैठा था. इस दौरान बाइक पर पहुंचे दो युवकों ने अन्य लोगों को पिस्तौल का डर दिखाते हुए भगा दिया. बाद में कान सिंह के सीने और पीठ पर धड़ाधड़ गोलियां बरसा दी और मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: अलवर : तिजारा उपखंड अधिकारी की गाड़ी ने 7 वर्षीय बच्चे को कुचला, मौत
आरोपियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक दुकान की शटर पर भी फायर किया. घटना के बाद दोनों आरोपी इंडस्ट्री एरिया से होते हुए फरार हो गए. फिलहाल मृतक को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जाएगा.
जांच में जुटी पुलिस
पाली पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर कर रही जांच कर रही है. साथ ही क्षेत्र में लगे मोबाइल टावरों की रेंज में आने वाले मोबाइल फोन के बारे में जानकारी जुटा रही है. घटना के दौरान मृतक के साथ चाय की होटल पर कौन-कौन बैठा था? आसपास क्या गतिविधियां चल रही थी? मृतक के दोस्तों रिश्तेदारों से उसकी पूरी पृष्ठभूमि के बारे में पूरी पड़ताल की जा रही है.