पाली. प्रदेश में मानसून सक्रिय होने का असर पाली जिले में भी नजर आने लगा है. पाली शहर सहित जिलेभर का मौसम सुहावना हो चुका है. शुक्रवार देर रात से पाली में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. पाली के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई और कई नदी नाले भी उफान पर है. बीती रात जिले के सोजत, रानी, रायपुर, जैतारण और मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में जमकर बारिश हुई.
बता दें कि जिले में इस बार पहले से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने मानसून में आने की देरी बताई थी. पिछले साल भी पाली में 15 अगस्त के दिन मानसून सक्रिय हुा था और जमकर बारिश हुई थी. वहीं इस साल भी 15 अगस्त से जिले में मानसून फिर से सक्रिय हुआ है. शुक्रवार रात की बात करें तो रानी में 30 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 18 एमएम, सोजत में 63 एमएम और जैतारण में 42 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
पढ़ेंः जयपुर: भारी बारिश के बाद जनता त्रस्त, अब सड़क जाम की दी चेतावनी
शनिवार सुबह पाली जिले के सभी हिस्सों में बारिश की सूचना सामने आई है. इस अच्छी बारिश के चलते पाली के जवाई बांध में भी पानी की आवक शुरू हो गई है. इसके साथ अन्य बांधों में भी अब पानी की आवक होने लगी है. इससे जलदाय विभाग और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. वहीं अगले 3 दिनों तक इसी प्रकार की भारी बारिश होने के चलते जिला कलेक्टर अंशदीप ने जिले में अगले 48 घंटों तक अलर्ट घोषित कर दिया है.