जैतारण (पाली). जिले के जैतारण के बलाड़ा गांव में शुक्रवार को बाइक पर जा रहे युवक की जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट (Mobile blast in pocket) हो गया. इससे बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक 12वीं कक्षा का छात्र था. पिछले साल कोरोना में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए उसके पिता ने मोबाइल खरीदकर दिया था.
आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी शारदा विश्नोई ने बताया कि बलाड़ा निवासी भगवानराम गुर्जर (20) और उसके चाचा का लड़का सुरेश गुर्जर बाइक से मंदिर धूणा दर्शन करने गया था. वापस आते समय सुरेश की मां नरेगा में कार्य कर रही थी. मां को साथ में लेने के लिए बलाड़ा से गोपालदाता धूणा जाते समय पाबूखेजड़ा के पास सुरेश की जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया. इसके बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया.
पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग से दोस्ती, कतर से पहुंचा दौसा...ब्रेनवॉश कर लड़की को ले जा रहा था नेपाल
शारदा विश्नोई ने बताया कि मोटरसाइकल एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक चालक भगवानाराम बाइक से दूर जाकर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन पीछे बैठे सुरेश बाइक सहित खेजड़ी के पेड़ से टकराकर गिर गया. नीचे गिरते समय सिर में चोट लग जाने से मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.