मारवाड़ जंक्शन (पाली). राज्य सरकार ने प्रेदश में मनरेगा के काम के समय में बदलाव कर दिया है. जिसे लेकर प्रदेश कई हिस्सों में मनरेगा श्रमिक इसका विरोध कर रहें हैं. पहले मनरेगा कार्य का समय सुबह 6 बजे से लेकर 2 बजे था. जिले बदलकर अब सुबह 9 से शाम 5 कर दिया गया है. सरकार की ओर से आदेश के बाद गुरुवार से इसे लागू किया गया है. वहीं इसके विरोध में पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन स्थित धनला ग्राम पंचायत पर शुक्रवार को मनरेगा श्रमिकों ने धरना दे दिया.
बता दें कि, धनला ग्राम पंचायत कार्यालय पर सैंकड़ों की संख्या में मनरेगा में काम करने वाले महिलाओं और पुरुषों ने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. श्रमिकों ने विरोध प्रकट कर मनरेगा कार्य के समय को फिर से सुबह 6:00 से 2:00 बजे तक रखने की मांग की.
ये पढ़ें: श्रीगंगानगर: मनरेगा श्रमिकों ने की पूरी मजदूरी दिलाने की मांग
प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने बताया कि पहले काम का समय सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक था. जिसे बदल दिया गया है. जो कि इस भीषण जानलेवा गर्मी के बीच बिलकुल भी सही नहीं है. वर्तमान में यहां पर तापमान लगभग 42 डिग्री तक पहुंच रहा है. वहीं बारिश भी नहीं हो रही. ऐसे में श्रमिक पहले ही गर्मी से परेशान हैं. वहीं अब पूरे दिन गर्मी में काम करने और अधिक हालत खराब हो जाएगी. साथ ही कहा कि उपखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी भी तेजी से फैल रही है. ऐसे में उनके बीमार होने की संभावना भी बढ़ जाएगी. श्रमिकों ने मांग की है कि, मनरेगा के काम को फिर से पुराने वक्त पर किया जाए.
ये पढ़ें: पाली : 55 लाख की चोरी का पर्दाफाश, हरियाणा से एक आरोपी गिरफ्तार
वहीं श्रमिकों के प्रदर्शन के बाद सरपंच प्रमोद कंवर ने विकास अधिकारी मारवाड़ जंक्शन से इस संबंध में बात की. जिसके बाद मनरेगा श्रमिकों काम का वक्त यथावत करन आश्वासन दिया गया. साथ ही उनके साथ समझाइश की गई. इस पर मनरेगा श्रमिक मान गए और अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया.