पाली: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर पाली (Minister Tikaram Juli reached Pali) पहुंचे. उन्होंने यहां पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी. साथ ही कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो घोषणाएं की गई थी, उनमें से कई घोषणाएं काफी कम समय में लागू कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि 210 घोषणाएं एक ही महीने में लागु कर राहत प्रदान की गई है. जिसमे चिरंजीवी योजना ,पेंशन योजना, बिजली आदि में बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ निष्पक्ष तरीके से पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसके बाद मंत्री टीकाराम जूली ने बारवा गांव में मृतक जितेंद्र पाल के परिजनों से मिले और ढांढस बंधाया. पाली जिले के प्रभारी बनने के बाद टीकाराम जूली दूसरी बार दौरा कर रहे हैं.