पाली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रविवार को कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के नेतृत्व में मंत्री पाली आएंगे. सालेह मोहम्मद पाली जिले के प्रभारी मंत्री हैं. वे जिलास्तरीय कार्यक्रम में राज्य सरकार की 2 साल की उपलब्धियों से अवगत करवाएंगे.
राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजस्थान सरकार की उपलब्धियों से आमजन को अवगत कराने और जनहित में किए गए कार्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार के तहत मंत्रिमंडल सचिवालय ने प्रत्येक जिले के लिए दो-दो मंत्रीगण के समूह गठित किए हैं. पाली और सिरोही जिले के लिए गठित मंत्री समूह में अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ, जन अभियोग निराकरण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद और राजस्थान के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चैधरी को शामिल किया गया है.
पढ़ें- पॉलिसी बनाकर होंगे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले: डोटासरा
यह समूह पाली और सिरोही जिले में राज्य सरकार की उपलब्धियों से आमजन को अवगत कराएगा. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री समूह रविवार को सुबह 10ः00 बजे पाली और दोपहर 3ः30 बजे सिरोही में फ्लैगशिप योजनाओं की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करेंगे. इसमें राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की 2 साल की उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी और कोरोना वायरस के वर्तमान हालात एवं भावी टीकाकरण पर व्यापक चर्चा की जाएगी.