मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के भगवानपुरा निवासी वेनाराम पुत्र लुम्बाराम सिरवी के मकान के पीछे पड़ी घास में बुधवार को अचानक आग लग गई. जिसके बाद गांव में एकबागरगी अफरा-तफरी मच गई. आस पड़ोस से काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.
आग लगने से चार ट्रॉली चारा, लकड़ियां और कुछ घरेलू सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने दौड़ भाग कर दूरदराज के स्थानों से पानी लाकर दो घंटे के प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़ेंः अलवर लिचिंग मामलाः राजस्थान हाईकोर्ट ने पहलू खान और उनके बेटों पर दर्ज FIR रद्द करने के दिए आदेश
गौरतलब है कि मारवाड़ जक्शन तहसील मुख्यालय होने के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई अग्निशमन वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिसकी वजह से हर साल ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही दमकल गाड़ी की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी जताया.