ETV Bharat / state

पाली में मां और उसकी गर्भवती बेटी के साथ मारपीट, मेघवाल समाज और भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन - पाली वायरल वीडियो

पाली के रोहट थाना क्षेत्र के सिराणा गांव में भूखंड विवाद को लेकर शुक्रवार को मां और उसकी गर्भवती बेटी के साथ दबंगों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में शनिवार को मेघवाल समाज और भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया. समाज और भीम आर्मी के लोग बांगड़ अस्पताल में इकट्ठा हो गए और सभी आरोपियों की गिरफ्तार की मांग करने लगे.

pregnant woman assault in pali,  पाली में भीम आर्मी का प्रदर्शन
पाली में मां और उसकी गर्भवती बेटी के साथ मारपीट
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 9:56 PM IST

पाली. रोहट थाना क्षेत्र के सिराणा गांव में भूखंड विवाद को लेकर शुक्रवार को मां और उसकी गर्भवती बेटी के साथ दबंगों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में शनिवार को मेघवाल समाज और भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया. समाज और भीम आर्मी के लोग बांगड़ अस्पताल में इकट्ठा हो गए. जहां मां और उसकी गर्भवती बेटी को भर्ती किया हुआ था. इतनी भारी संख्या में लोगों की भीड़ की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पढ़ें: रेप विक्टिम से रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरपीएस कैलाश बोहरा को किया अनिवार्य सेवानिवृत

पुलिस भीड़ को अस्पताल से एक तरफ रहने की अपील करने लगी. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभान सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे. लेकिन भीम आर्मी और मेघवाल समाज के लोग सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ही हटने की बात पर अड़े रहे. करीब 3 घंटे चले आक्रोश के बाद अधिकारियों ने जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व 4 आरोपियों को हिरासत में लेने की बात कहकर लोगों को शांत करवाया.

पाली में मां और उसकी गर्भवती बेटी के साथ मारपीट

मेघवाल समाज और भीम आर्मी ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. इधर मारपीट के बाद गंभीर घायल मां व उसके गर्भवती बेटी के स्वास्थ्य में सुधार आया है. डॉक्टरों ने बताया है कि जल्द ही दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

बता दें कि शुक्रवार को सिराणा गांव में एक भूखंड विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने गांव की ही एक महिला व उसकी गर्भवती बेटी के साथ मारपीट की गई थी. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी अलर्ट हुई और मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि 15 मार्च को इस पीड़ित परिवार ने रोहट थाने में इन दबंगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. इसके बाद भी दबंगों ने पीड़ित पक्ष के भूखंड पर जाकर तोड़फोड़ भी की थी. और शुक्रवार को दोनों महिलाओं के साथ गंभीर रूप से मारपीट की थी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिलाओं को बुरी तरह से पीटा गया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.

पाली. रोहट थाना क्षेत्र के सिराणा गांव में भूखंड विवाद को लेकर शुक्रवार को मां और उसकी गर्भवती बेटी के साथ दबंगों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में शनिवार को मेघवाल समाज और भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया. समाज और भीम आर्मी के लोग बांगड़ अस्पताल में इकट्ठा हो गए. जहां मां और उसकी गर्भवती बेटी को भर्ती किया हुआ था. इतनी भारी संख्या में लोगों की भीड़ की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पढ़ें: रेप विक्टिम से रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरपीएस कैलाश बोहरा को किया अनिवार्य सेवानिवृत

पुलिस भीड़ को अस्पताल से एक तरफ रहने की अपील करने लगी. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभान सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे. लेकिन भीम आर्मी और मेघवाल समाज के लोग सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ही हटने की बात पर अड़े रहे. करीब 3 घंटे चले आक्रोश के बाद अधिकारियों ने जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व 4 आरोपियों को हिरासत में लेने की बात कहकर लोगों को शांत करवाया.

पाली में मां और उसकी गर्भवती बेटी के साथ मारपीट

मेघवाल समाज और भीम आर्मी ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. इधर मारपीट के बाद गंभीर घायल मां व उसके गर्भवती बेटी के स्वास्थ्य में सुधार आया है. डॉक्टरों ने बताया है कि जल्द ही दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

बता दें कि शुक्रवार को सिराणा गांव में एक भूखंड विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने गांव की ही एक महिला व उसकी गर्भवती बेटी के साथ मारपीट की गई थी. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी अलर्ट हुई और मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि 15 मार्च को इस पीड़ित परिवार ने रोहट थाने में इन दबंगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. इसके बाद भी दबंगों ने पीड़ित पक्ष के भूखंड पर जाकर तोड़फोड़ भी की थी. और शुक्रवार को दोनों महिलाओं के साथ गंभीर रूप से मारपीट की थी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिलाओं को बुरी तरह से पीटा गया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.