मारवाड़ जंक्शन (पाली). सिरियारी थाना क्षेत्र के सारण गांव के नजदीक उपली नीमड़ी एनीकट में एक व्यक्ति के पैर फिसलने से मौत हो गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर सिरियारी थाना अधिकारी गिरवर सिंह और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गोताखोर व् ग्रामीनो की मदद से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.
सिरियारी थाना अधिकारी गिरवर सिंह ने बताया कि मृतक लाल सिंह का पुत्र केसर सिंह है. जो कुनेजा निवासी है. उसकी उम्र 35 वर्ष है. उपली नेमली एनीकट में उसका पैर फिसल गया. जिससे युवक गहरे पानी में चला गया. घटना के वक्त युवक नहाने गया था. फिलहाल मौत का खुलासा नहीं हो पाया है. सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें. राजस्थान छात्र संघ चुनाव 2019: चूरू लोहिया कॉलेज से एनएसयूआई के देवव्रत मैदान में
वहीं परिजन शव लेने से इंकार कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि लाल सिंह को अपने बेटे की हत्या का अंदेशा है. वहीं परिजनों का कहना है कि जब तक मामले का पता नहीं लग जाता तब तक यहां से शव नहीं उठाएंगे.