ETV Bharat / state

नहाने गए युवक की मौत...हत्या की आशंका - युवक की मौत, पाली

उपली नेमली एनीकट में एक युवक की पैर फिसलने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला. वहीं परिजन हत्या की आशंका से शव लेने से इंकार कर रहे हैं.

person died,Pali news,person slipped, Pali news, युवक की मौत,पाली, एनीकेट में डूबा,मारवाड़
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 1:10 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). सिरियारी थाना क्षेत्र के सारण गांव के नजदीक उपली नीमड़ी एनीकट में एक व्यक्ति के पैर फिसलने से मौत हो गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर सिरियारी थाना अधिकारी गिरवर सिंह और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गोताखोर व् ग्रामीनो की मदद से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.

मारवाड़ में नहाने गए युवक की मौत.

सिरियारी थाना अधिकारी गिरवर सिंह ने बताया कि मृतक लाल सिंह का पुत्र केसर सिंह है. जो कुनेजा निवासी है. उसकी उम्र 35 वर्ष है. उपली नेमली एनीकट में उसका पैर फिसल गया. जिससे युवक गहरे पानी में चला गया. घटना के वक्त युवक नहाने गया था. फिलहाल मौत का खुलासा नहीं हो पाया है. सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें. राजस्थान छात्र संघ चुनाव 2019: चूरू लोहिया कॉलेज से एनएसयूआई के देवव्रत मैदान में

वहीं परिजन शव लेने से इंकार कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि लाल सिंह को अपने बेटे की हत्या का अंदेशा है. वहीं परिजनों का कहना है कि जब तक मामले का पता नहीं लग जाता तब तक यहां से शव नहीं उठाएंगे.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). सिरियारी थाना क्षेत्र के सारण गांव के नजदीक उपली नीमड़ी एनीकट में एक व्यक्ति के पैर फिसलने से मौत हो गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर सिरियारी थाना अधिकारी गिरवर सिंह और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गोताखोर व् ग्रामीनो की मदद से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.

मारवाड़ में नहाने गए युवक की मौत.

सिरियारी थाना अधिकारी गिरवर सिंह ने बताया कि मृतक लाल सिंह का पुत्र केसर सिंह है. जो कुनेजा निवासी है. उसकी उम्र 35 वर्ष है. उपली नेमली एनीकट में उसका पैर फिसल गया. जिससे युवक गहरे पानी में चला गया. घटना के वक्त युवक नहाने गया था. फिलहाल मौत का खुलासा नहीं हो पाया है. सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें. राजस्थान छात्र संघ चुनाव 2019: चूरू लोहिया कॉलेज से एनएसयूआई के देवव्रत मैदान में

वहीं परिजन शव लेने से इंकार कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि लाल सिंह को अपने बेटे की हत्या का अंदेशा है. वहीं परिजनों का कहना है कि जब तक मामले का पता नहीं लग जाता तब तक यहां से शव नहीं उठाएंगे.

Intro:Body:मारवाड़ जंक्शन
मुकेश सोलंकी


एक व्यक्ति के एनीकट मे पैर फिसलने से हुई मौत

मारवाड़ जंक्शन

सिरियारी थाना क्षेत्र के सारण गांव नजदीक ही के उपली नीमड़ी एनीकट में एक व्यक्ति के पैर फिसलने से हुई मौत मौके पर ग्रामीणों की भीड़ हुई जमा सूचना पर सिरियारी थाना अधिकारी गिरवर सिंह व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे पुलिस ने गोताखोर व् ग्रामीनो की मदद से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को शव को बाहर निकाला सिरियारी थाना अधिकारी गिरवर सिंह ने बताया कि लाल सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी कुनेजा उम्र 35 वर्ष उपली नेमली एनीकट में पैर फिसलने से व्यक्ति की मौत हो गई फिलहाल मौत का खुलासा नहीं हो पाया है
सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे फिलहाल परिजन शव लेने से कर रहे इंकार परिजनों ने आरोप लगाया है कि लाल सिंह को किसी पर मृत्यु का अंदेशा है जब तक इसका पता नहीं लग जाता तब तक हम सब यहां से शव नहीं उठाएंगेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.