ETV Bharat / state

पाली: शराब पार्टी के बहाने युवक की हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

शराब पार्टी के बहाने युवक की हत्या के मुख्य आरोपी को पीली के रायपुर पुलिस टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने हत्या कराने की वजह मृतक द्वारा उसकी प्रेमिका से नजदीकी होना बताया है. इसके लिए आरोपी ने 11 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था.

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 1:22 PM IST

Jaitaran news, murder case, accused arrested
शराब पार्टी के बहाने युवक की हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जैतारण (पाली). शराब पार्टी के बहाने युवक को बुलाकर उसकी हत्या करने के मुख्य आरोपी को पाली जिले की रायपुर पुलिस टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद बुधवार को पुलिस टीम आरोपी को लेकर रायपुर थाने पहुंची है. आरोपी ने हत्या कराने की वजह मृतक द्वारा उसकी प्रेमिका से नजदीकी संबंध बनाना बताया है. जैतारण वृताधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी से बोगासनी जाने वाले मार्ग पर 17 अगस्त की सुबह जैतारण के लोटोती निवासी कानाराम कुमावत पुत्र ढ़गला राम कुमावत की हत्या के मामले में पुलिस ने रामीणा खेड़ा निवासी धर्मेंद्र कुमावत और विमल कुमावत को पहले ही गिरफ्तार किया था.

आरोपियों ने कानाराम की हत्या सिरियारी थाना क्षेत्र के आंगदोष हाल बेंगलुरू निवासी अशोक पुत्र सोनाराम सीरवी के कहने पर करना बताया है. इसके बाद रायपुर थाना अधिकारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने एएसआई श्याम लाल मेवाड़ा और मुख्य आरक्षी हुकुम सिंह जैतावत को बेंगलुरु भेजा. बेंगलुरु से आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अशोक ने पूछताछ में बताया कि एक युवती से वह प्रेम करता है. उससे विवाह करना चाहता है. मृतक कानाराम ने उसी लड़की से दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था और उससे विवाह करने की तैयारी कर रहा था.

यह भी पढ़ें- 7 सितंबर से आमजन के लिए खुल सकेंगे धार्मिक स्थल, लेकिन रहेंगी ये पाबंदियां

इसकी भनक लगने पर अशोक ने कानाराम को समझाया, लेकिन वह नहीं माना. युवती बेंगलुरु में रहती है. कानाराम भी बेंगलुरु रहता था. लॉकडाउन के दौरान वह लोटोती आया हुआ था. धर्मेंद्र कुमावत और विमल कुमावत बेंगलुरु में रहते थे, जिससे अशोक के संपर्क में थे. इस बीच अशोक ने धर्मेंद्र को बताया कि कानाराम की हत्या कर देगा तो बदले में 11 लाख रुपए देगा. धर्मेंद्र का किसी अन्य युवती से प्रेम प्रसंग था. अशोक ने धर्मेंद्र को झांसा दिया कि वह कानाराम की हत्या करने पर 11लाख रुपए देने के साथ प्रेम विवाह कराने में उसका सहयोग भी करेगा.

जैतारण (पाली). शराब पार्टी के बहाने युवक को बुलाकर उसकी हत्या करने के मुख्य आरोपी को पाली जिले की रायपुर पुलिस टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद बुधवार को पुलिस टीम आरोपी को लेकर रायपुर थाने पहुंची है. आरोपी ने हत्या कराने की वजह मृतक द्वारा उसकी प्रेमिका से नजदीकी संबंध बनाना बताया है. जैतारण वृताधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी से बोगासनी जाने वाले मार्ग पर 17 अगस्त की सुबह जैतारण के लोटोती निवासी कानाराम कुमावत पुत्र ढ़गला राम कुमावत की हत्या के मामले में पुलिस ने रामीणा खेड़ा निवासी धर्मेंद्र कुमावत और विमल कुमावत को पहले ही गिरफ्तार किया था.

आरोपियों ने कानाराम की हत्या सिरियारी थाना क्षेत्र के आंगदोष हाल बेंगलुरू निवासी अशोक पुत्र सोनाराम सीरवी के कहने पर करना बताया है. इसके बाद रायपुर थाना अधिकारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने एएसआई श्याम लाल मेवाड़ा और मुख्य आरक्षी हुकुम सिंह जैतावत को बेंगलुरु भेजा. बेंगलुरु से आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अशोक ने पूछताछ में बताया कि एक युवती से वह प्रेम करता है. उससे विवाह करना चाहता है. मृतक कानाराम ने उसी लड़की से दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था और उससे विवाह करने की तैयारी कर रहा था.

यह भी पढ़ें- 7 सितंबर से आमजन के लिए खुल सकेंगे धार्मिक स्थल, लेकिन रहेंगी ये पाबंदियां

इसकी भनक लगने पर अशोक ने कानाराम को समझाया, लेकिन वह नहीं माना. युवती बेंगलुरु में रहती है. कानाराम भी बेंगलुरु रहता था. लॉकडाउन के दौरान वह लोटोती आया हुआ था. धर्मेंद्र कुमावत और विमल कुमावत बेंगलुरु में रहते थे, जिससे अशोक के संपर्क में थे. इस बीच अशोक ने धर्मेंद्र को बताया कि कानाराम की हत्या कर देगा तो बदले में 11 लाख रुपए देगा. धर्मेंद्र का किसी अन्य युवती से प्रेम प्रसंग था. अशोक ने धर्मेंद्र को झांसा दिया कि वह कानाराम की हत्या करने पर 11लाख रुपए देने के साथ प्रेम विवाह कराने में उसका सहयोग भी करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.