सुमेरपुर (पाली). उपखंड क्षेत्र के आसपास के एरिया में टिड्डी दल आने की सूचना के बाद उपखंड अधिकारी राजेंद्रसिंह सिसोदिया ने सुबह 8 बजे अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक बुलाकर 5 टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर भेजी. टिड्डी दल से फसलों को होने वाले नुकसान के बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के यंत्र उपलब्ध कर टीमों को अलग-अलग जगह पर भेजी हैं.
तहसीलदार जवाहरराम चौधरी और नायक तहसीलदार ओम प्रकाश सहित पूरी टीम नोवी पहुंची. पंचायत भवन और खेतों में जाकर पूरी टीम को रिहर्सल करवाई और मौके का मुआयना किया.
जानकारी के अनुसार नोवी से कुछ किलोमीटर दूर टिड्डी दल होने की संभावना जताई जा रही है. जिसको लेकर प्रशासन ने डीजे, फागिंग मशीन सहित विभिन्न प्रकार के उपकरण से टिड्डी दल को भगाने के प्रबंध कराये गये है. सीमावर्ती गांव भारूदा, कोरटा, बामनेरा और नोवी का दौरा तहसीलदार जवाहरलाल चौधरी ने किया.