पाली. जोधपुर संभाग के आईजी बनने के बाद में नवज्योति गोगोई गुरुवार को पहली बार पाली आए. इस दौरान गोगोई पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां सभी पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. गोगाई ने सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.
बैठक में अपराध और उस पर हो रही कार्रवाई के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. गोगाई ने सबसे पहले सभी वृत्त अधिकारियों की बैठक ली. इसके बाद में सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर, उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- राजस्थान बजट 2020 : बजट से पूर्व सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा, जानें
गोगाई ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कि पाली सहित जोधपुर संभाग के सभी जिलों में संगीन अपराधों के मामलों में सख्ती बरतने और पुलिस की जांच प्रणाली में गुणवत्ता लाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही जोधपुर संभाग के सभी जिलों में फैले मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को खत्म करना उनका प्रमुख उद्देश्य रहेगा.
उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने जोधपुर संभाग के सभी जिलों में मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े अपराधियों की सूची जोधपुर मुख्यालय पर मंगवाई है. इस सूची को तैयार करने के बाद में सभी पुलिस अधिकारियों को इन पर कड़ी निगरानी रखनी होगी.