पाली. जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के बाबा गांव में शनिवार को एक 65 वर्षीय वृद्ध ने अपनी पत्नी की मौत के बाद सदमे में आकर कुएं में कूदकर जान दे दी. इस मामले की जानकारी शनिवार को परिजनों को तब लगी जब वे कुएं पर गए. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करवाया.
पढ़ें- दौसा में कार और बाइक की टक्कर, 3 की मौत
तखतगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाबा गांव निवासी चंपालाल व्यास ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका छोटा भाई अमृतलाल पुत्र ताराचंद व्यास बाबा गांव में ही रहता था. शनिवार सुबह 7 बजे वह बिना बताए घर से निकल गया था. परिजनों ने पूरे गांव में उसकी तलाश की. इस दौरान गांव में रूपाराम के कुएं के बाहर उसका जूता नजर आया. परिजनों की ओर से कुएं में झांकने पर अमृतलाल का शव वहां नजर आया.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि 8 महीना पहले मृतक अमृत लाल की पत्नी कैंसर से मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह सदमे में चल रहा था. इस आत्महत्या से पहले मृतक ने घर पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने आत्महत्या का कारण पत्नी की मौत के बाद तनाव को बताया है. मृतक का पुत्र दक्षिण में व्यापार के सिलसिले में वहीं पर रहता है. उसकी मौत की खबर सुनने पर उसका पुत्र भी गांव पहुंच गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.