जैतारण (पाली). रायपुर उपखंड के गांव काया का रहने वाला हुकम सिंह करीब 13 साल पहले मजदूरी के लिए मलेशिया जाने का कह कर गया था, जो अब तक वापस गांव नहीं लौटा है. उसके माता-पिता, पत्नी और दोनों बेटियां हुकुम सिंह का इंतजार कर रही हैं.
परिजन बताते हैं कि वह कभी-कभी मोबाइल फोन पर बात करता है. हुकुम सिंह कहता है कि वह आ जाएगा. लेकिन इतने सालों बाद भी अभी तक घर नहीं लौटा. हुकुम सिंह ने फोन कर बताया कि उसका वीजा खत्म हो गया है. जिससे उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, परिजन हर समय उसके आने की राह देख रहे हैं.
पत्नी मीरा देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, राजसमंद सांसद, सहित विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने पति के स्वदेश लौटने की मांग कर चुकी है. लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिल पाया. परिजनों ने पत्र में हुकुम सिंह का नंबर भी दिया है. जिससे वह बात कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद अभी तक उसके देश वापसी की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पढ़ें- पाली: पारिवारिक रंजिश के चलते पूर्व सरपंच के पुत्र की हत्या
पासपोर्ट की छाया प्रति से मिली जानकारी के अनुसार हुकुम सिंह के पासपोर्ट की अवधि 29 मार्च 2016 को समाप्त हो गई थी. वहीं अब परिजनों ने हुकम सिंह को जल्द भारत लाने की कार्रवाई की मांग की है. हुकम सिंह का परिवार बीपीएल श्रेणी में आता है. पिछले 10 दिनों से हुकम सिंह अपने परिजनों को बार-बार फोन कर यह कह रहा है कि, मेरे स्वदेश लौटने की कार्रवाई करें. मेरे साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की हैं. ऐसे में परिजनों को भी हुकम सिंह की हर समय चिंता सता रही है.