पाली. हरियाणा की बल्लभगढ़ क्षेत्र में निकिता तोमर हत्याकांड मामले में मंगलवार को पाली शहर में विभिन्न हिंदू संगठनों ने अपना विरोध जताया है. जिला मुख्यालय पर विरोध जताते हुए हिंदू संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
इसके साथ ही देश में वीडियो के साथ हो रही इस तरह की आपराधिक कृत्य पर लगाम लगाने के लिए सख्ती से कार्रवाई करने की भी मांग की गई है. बता दें कि निकिता तोमर हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाली शहर के मुख्य चौराहों से विरोध रैली निकाली. यह रैली जिला कलेक्ट्रेट पहुंची जहां इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को फांसी देने के लिए नारेबाजी की गई.
पढ़ें: बैंसला से मिलने दूसरे गुट का 11 सदस्यीय दल हिंडौन रवाना, आंदोलन खत्म करने की करेगा अपील
इसके बाद संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के बाद पदाधिकारियों ने देश में हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर सख्त रवैया अपनाने की भी बात की है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा है कि अगर देश में अब बेटियों को सुरक्षित रखना है तो उन्हें आत्मनिर्भर भी होना पड़ेगा.