पाली. जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के हालातों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को प्रदेश के उच्च अधिकारियों ने जिला कलेक्टर अंशदीप सहित कई चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा की. इस चर्चा में जिला कलेक्टर ने पाली में बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के मामलों के बारे में बताया.
साथ ही उन्होंने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही संक्रमण को रोकने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी. इस दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने अपनी-अपनी व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया. साथ ही जिलेभर में ब्लॉक स्तर पर बढ़ाए गए रैंडम सैंपल के आंकड़ों से संबंधित विषय पर भी चर्चा की गई. बता दें कि पाली में प्रतिदिन कोरोना का आंकड़ा 50 से ऊपर जा रहा है.
वहीं, प्रशासन की ओर से सभी ब्लॉकवार में रैंडम सैंपलिंग का आंकड़ा बढ़ाने के बाद अब पाली में संक्रमण की वास्तविक स्थिति सामने आने लगी है. जिलेभर में संक्रमित मरीजों के आंकड़े की बात करें तो जिले में 1743 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 1303 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
वर्तमान में 422कोरोना से संक्रमित मरीज अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. इस संक्रमण के चलते जिले में 18 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जिला कलेक्टर अंशदीप ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जानकारी दी कि पाली में अब जो कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं, वह एक मरीज से दूसरे मरीज के साथ रहने वाले संक्रमित मरीज हैं.
पढ़ें: नागौर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1050
ऐसे में उन्होंने कोरोना को चिंता का विषय बताते हुए पाली शहर में प्रशासन की ओर से सख्ती बढ़ाने को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र चौधरी, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. केसी अग्रवाल, पाली मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी मिर्धा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास मारवाड़ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.