ETV Bharat / state

4 दिन तक पुलिस खंगालती रही कुएं और तालाब, लड़की मिली यूपी में...जानें पूरा मामला - rajasthan pali news

राजस्थान के पाली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक लड़की ने पुलिस की जमकर परेड करा दी. पुलिस चार दिन तक कुएं और तालाब खंगालती रही, लेकिन लड़की यूपी में मिली, आखिर मामला ही कुछ ऐसा था. पढ़ें पूरी खबर...

girl made a false suicide story
प्यार में लड़की ने रची झूठी आत्महत्या की कहानी
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 1:18 PM IST

पाली. सोजत थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली कॉलेज की छात्रा ने प्यार में पड़कर अपनी ही आत्महत्या की झूठी कहानी रच दी. कहानी ऐसी कि पिछले 4 दिनों से पुलिस गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों व तालाब को खंगाल चुकी है. इधर थक हारकर पुलिस ने दूसरे नजरिए से जब इस मामले की जांच की तो लड़की अपने प्रेमी के साथ उत्तर प्रदेश के हापुड़ क्षेत्र में दस्तयाब हुई.

प्यार में लड़की ने रची झूठी आत्महत्या की कहानी...

जानकारी के अनुसार कॉलेज में फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली छात्रा गत 6 मार्च को अपनी मम्मी-पापा के नाम एक सुसाइड नोट रजिस्टर के पन्ने पर लिख तालाब में डूब कर मरने का बताकर लापता हो गई. सुसाइड नोट पढ़ने के बाद छात्रा के परिजनों के होश उड़ गए. उसके पिता ने सोजत पुलिस को सूचना दी. छात्रा के छोड़े गए सुसाइड नोट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की ओर से छात्रा के गांव व उसके आसपास के क्षेत्र और तालाबों की जांच की गई, लेकिन वह वहां नहीं मिली. इसके बाद जब पुलिस ने छात्रा के दोस्तों और उसके कॉल डिटेल की जांच की तो छात्रा का उत्तर प्रदेश में होने का क्लू मिला. इसके बाद पुलिस दल वहां रवाना हुआ और छात्रा व उसके प्रेमी को हापुड़ क्षेत्र से दस्तयाब कर थाने लेकर आई.

पढ़ें : पाली मेडिकल कॉलेज में अचानक बिगड़ी 15 स्टूडेंट्स की तबीयत, डॉक्टरों ने जताई ये आशंका

यह लिखा था छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में...

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा था, 'मेरे पापा मैं मरना चाहती हूं, क्योंकि पापा अब मुझसे सहन नहीं होता है कि सब लोग मुझे ताना मारते हैं. सब आपके बारे में बुराई करते हैं. पापा आपने मुझे आजादी से जीने भी नहीं दिया. सारा दिन शक में ही रहे. दुनिया में मेरे बेस्ट मम्मी-पापा हैं. मेरे पापा-मम्मी सबसे अच्छे हैं. हो सके तो मुझे माफ कर देना. अगले जन्म में भी आपकी ही बेटी बनना चाहूंगी. हो सके तो मुझे जरूर माफ कर देना. मेरी मजबूरी है, इसलिए मरने जा रही हूं, तालाब में डूब कर मर रही हूं. सॉरी, आई लव यू मम्मी-डैड...आपकी बेट'.

पाली. सोजत थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली कॉलेज की छात्रा ने प्यार में पड़कर अपनी ही आत्महत्या की झूठी कहानी रच दी. कहानी ऐसी कि पिछले 4 दिनों से पुलिस गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों व तालाब को खंगाल चुकी है. इधर थक हारकर पुलिस ने दूसरे नजरिए से जब इस मामले की जांच की तो लड़की अपने प्रेमी के साथ उत्तर प्रदेश के हापुड़ क्षेत्र में दस्तयाब हुई.

प्यार में लड़की ने रची झूठी आत्महत्या की कहानी...

जानकारी के अनुसार कॉलेज में फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली छात्रा गत 6 मार्च को अपनी मम्मी-पापा के नाम एक सुसाइड नोट रजिस्टर के पन्ने पर लिख तालाब में डूब कर मरने का बताकर लापता हो गई. सुसाइड नोट पढ़ने के बाद छात्रा के परिजनों के होश उड़ गए. उसके पिता ने सोजत पुलिस को सूचना दी. छात्रा के छोड़े गए सुसाइड नोट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की ओर से छात्रा के गांव व उसके आसपास के क्षेत्र और तालाबों की जांच की गई, लेकिन वह वहां नहीं मिली. इसके बाद जब पुलिस ने छात्रा के दोस्तों और उसके कॉल डिटेल की जांच की तो छात्रा का उत्तर प्रदेश में होने का क्लू मिला. इसके बाद पुलिस दल वहां रवाना हुआ और छात्रा व उसके प्रेमी को हापुड़ क्षेत्र से दस्तयाब कर थाने लेकर आई.

पढ़ें : पाली मेडिकल कॉलेज में अचानक बिगड़ी 15 स्टूडेंट्स की तबीयत, डॉक्टरों ने जताई ये आशंका

यह लिखा था छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में...

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा था, 'मेरे पापा मैं मरना चाहती हूं, क्योंकि पापा अब मुझसे सहन नहीं होता है कि सब लोग मुझे ताना मारते हैं. सब आपके बारे में बुराई करते हैं. पापा आपने मुझे आजादी से जीने भी नहीं दिया. सारा दिन शक में ही रहे. दुनिया में मेरे बेस्ट मम्मी-पापा हैं. मेरे पापा-मम्मी सबसे अच्छे हैं. हो सके तो मुझे माफ कर देना. अगले जन्म में भी आपकी ही बेटी बनना चाहूंगी. हो सके तो मुझे जरूर माफ कर देना. मेरी मजबूरी है, इसलिए मरने जा रही हूं, तालाब में डूब कर मर रही हूं. सॉरी, आई लव यू मम्मी-डैड...आपकी बेट'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.